माण्डर: माण्डर विधायक Shilpi Neha Tirkey ने आज बनहोरा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों के बीच चेक का वितरण किया।
आज माण्डर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेड़ो प्रखंड पहुंची. यहां के पंचायत नेहालू के ग्राम बघिया टोली में ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. सभी समस्याओं के समाधान को लेकर हम उचित पहल करेंगे. @kharge @avinashpandeinc @INCJharkhand @RajeshThakurINC pic.twitter.com/IaReNbwAT6
— Shilpi Neha Tirkey (@ShilpiNehaTirki) November 2, 2022
Shilpi Neha Tirkey: निम्न मरीज हुए लाभान्वित
1. सकीना खातून नयासराय, मठटोली निवासी जो पेट के कैंसर से पीड़ित है उन्हें बेहतर इलाज हेतु 1 लाख का चेक प्रदान किया गया.
2.अगाता किस्पोट्टा, हेसल घुघरी,माण्डर निवासी हृदय रोग से ग्रसित को 50 हजार का चेक प्रदान किया गया.
3.इमरान अंसारी माण्डर निवासी जो थाइराइड रोग से ग्रसित है उन्हें 50 हजार का चेक प्रदान किया गया.
4.गमलेंन कुजूर जतालोया,लापुंग जो दुर्घटना में विकलांग हो चुके हैं उन्हें 50 हजार का चेक प्रदान किया गया.
5.मुकद्दर अंसारी माण्डर निवासी.इनकी दो वर्षीय पुत्री जो हृदय रोग से ग्रसित है. फिलहाल इलाजरत है. 50 हजार का चेक प्रदान किया गया।
ये राशि माण्डर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के अनुशंसा पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया.