Patratu: पतरातू प्रखंड के बनगड्ढा रजक टोला स्थित जर्जर छठ घाट की साफ सफाई एवं आने जाने हैं कि रास्ता को दुरुस्त विधायक अंबा प्रसाद Amba Prasad के द्वारा किया गया|
स्वच्छता एवं पवित्रता का महापर्व छठ त्यौहार आ रहा है: Amba Prasad
इसके अलावा छठ घाट सहित आसपास मौजूद कचरे की साफ सफाई जेसीबी द्वारा कराया गया। उक्त क्षेत्र के समाजसेवी जावेद उर्फ मोनू ने विधायक को जानकारी दी थी कि छठ घाट की साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए गए हैं जिस पर विधायक ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए जैसे भी भेज कर काम करवाया। इस अवसर पर विधायक ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि स्वच्छता एवं पवित्रता का महापर्व छठ त्यौहार आ रहा है।
छठ महापर्व में स्वच्छता का काफी ख्याल रखा जाता है: Amba Prasad
इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट की साफ सफाई युद्धस्तर पर करायी जा रही है। कहा छठ महापर्व में स्वच्छता का काफी ख्याल रखा जाता है। छठ पर्व से आमलोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का एक संदेश भी जाता है कि साफ सफाई भी मनुष्य जीवन का अहम हिस्सा है। मौके पर मुख्य रूप से राजेश रजक,प्रकास रजक,निरंजन रजक,ललित रजक,मुन्ना रजक,महाबीर रजक,दिनेश रजक,मदन रजक,बबलू रजक समेत कई लोग मौजूद थे|
यह भी पढ़े: Cyber Crime: बिहार के मुख्य सचिव की सतर्कता ने उन्हें साइबर ठगों से बचाया