Badkagaon- Amba Prasad: बीते दिन जुलूस निकालने के दौरान बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिरमा मे 11,000 बिजली तार से हुई दुर्घटना की समुचित जांच करवाने एवं दोषी पदाधिकारियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई को लेकर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने स्थल निरीक्षण किया|
हजारीबाग के बड़कागांव में ईद मिलाद के मौके पर 11हजार वोल्ट तर के चपेट में आने से छह लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, मौके पर पहुँच कर हर पीड़ित को खुद के निरीक्षण में अस्पताल ले जाकर ईलाज करवा रही हूँ, सभी पीड़ितों का सकुशल इलाज सुनिश्चित हो रहा है।@HemantSorenJMM @INCJharkhand pic.twitter.com/ADgAHxUYWS
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) October 9, 2022
सिरमा छवनिया समेत कई गांव में 11000 बिजली के तार झूल रहे हैं
इस दौरान विधायक Amba Prasad ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पहले भी मेरे द्वारा कई बार बिजली तार झूलने की शिकायत की गई थी, बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को बताया गया था कि सिरमा छवनिया समेत कई गांव में 11000 बिजली के तार झूल रहे हैं जिससे कभी भी घटना हो सकती है|
Amba Prasad ने मृतक एवं घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही
फिर भी बिजली विभाग ने इस पर कभी गंभीरता से विचार नहीं किया और इस कारण इतनी दर्दनाक घटना हमारे क्षेत्र में घटित हुई। विधायक ने इस दौरान मृतकों एवं घायलों के परिजनों से उनके निवास स्थान पहुंचकर मुलाकात की व ढाढस बंधाया| विधायक ने मृतक एवं घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने तथा मुआवजा दिलाने की भी बात कही|
Amba Prasad ने जांच कर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिया
वहीं घटना के दिन ही विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग उपायुक्त को पत्र प्रेषित करते हुए तुरंत मामले की गहन जांच कर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिया साथ में अंबा प्रसाद ने पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र समेत समस्त जिले में एक अभियान चलाकर जर्जर तारों को बदलने, झूले हुए तारों को ठीक करने एवं सभी बिजली उपकरणों को ठीक कराने का निर्देश दिया|
मौके पर मुख्य रूप से बिजली विभाग के एसडीओ राजेश निरंजन टोप्पो, एक्सक्यूटिव इंजीनियर महादेव मुर्मू, बड़कागांव प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विशेश्वर नाथ चौबे समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद |
यह भी पढ़े: केंद्र ने टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म से सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा