HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी आरोपी पदाधिकारी से करेगा पूछताछ

Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन ने आय से अधिक संपत्ति मामले के आरोपी अनिल कुमार सिंह, तत्कालीन अंचल अधिकारी, हेहल, रांची के विरूद्ध Prevention of Corruption (Amendment) Act, 2018 के Sec 17A (1)(b) में वर्णित प्रावधानानुसार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने की अनुमति एंटी करप्शन ब्यूरो, रांची को देने पर अनुमोदन दे दिया है। इससे पूर्व अनिल कुमार सिंह के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने जून 2022 में दी थी।

28 प्रतिशत अधिक धन अर्जित करने का साक्ष्य: CM Hemant Soren

आरोपी अनिल कुमार सिंह के विरूद्ध प्रत्यानुपातिक धनार्जन 28 प्रतिशत अधिक अर्जित करने के संबंध में साक्ष्य पाया गया है। अनिल कुमार सिंह के सभी स्रोतो के कुल आय 67,35,501 रूपये एवं कुल व्यय 86,65, 513.02 रूपये निर्धारित चेक पिरियड में पाया गया। आरोपी द्वारा कुल आय की तुलना में 19,30,012.02 रूपये का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का अर्जन किया गया है, जो इनके आय की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।

 

 

 

यह भी पढ़े: Bihar News: आजादी के बाद से सरकारी नौकरी पाने वाले गांव के पहले युवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button