HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

भुरकुंडा अतिक्रमण मामले पर सिर्फ फोटो खिंचवा कर राजनीति रंग देना चाहती है आजसु पार्टी: Amba Prasad

यह आमजनों की जीवन यापन की लड़ाई है, राजनीतिक अखाड़ा नहीं

रांची/भुरकुंडा:- Amba Prasad: सीसीएल बरका सयाल प्रबंधन द्वारा विगत दिनों भुरकुंडा बाजार के दुकानदारों को अतिक्रमण मामले को लेकर जारी की गई बेदखली नोटिस मिलने के बाद पहले दिन से ही स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद स्थानीय लोगों के हित में सकारात्मक पहल कर रही है|

भुरकुंडा अतिक्रमण मामले में आजसू पार्टी सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रही है: Amba Prasad

भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों व दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं हो उसके लिए सीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से मुलाकात भी की परंतु विगत दिनों सीसीएल प्रबंधन द्वारा भुरकुंडा बाजार में सर्वे का काम करने पर भुरकुंडा वासी डरे सहमे हैं और इस दौरान इस पूरे मामले पर सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे आजसू पार्टी पर विधायक ने कड़ा प्रहार किया|

आजसू पार्टी के नेताओं का सिर्फ और सिर्फ फोटो खिंचवाने का काम बाकी रह गया है: Amba Prasad

उन्होंने इस मामले पर कहा कि भुरकुंडा वासियों के भावनाओं साथ सिर्फ और सिर्फ आजसू के नेताओं ने राजनीति करने का प्रयास किया, उनके पार्टी के नेताओं का सिर्फ और सिर्फ फोटो खिंचवाने का काम बाकी रह गया है, यही वजह है कि जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया| जबकि इस पूरे मामले में हमने अपनी पैनी नजर बनाए रखी हुई है, पल-पल भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों से मिलकर आगे की रणनीति तय की जा रही है|

सीसीएल द्वारा की जा रही पल-पल की कार्रवाई पर हमारी नजर है: Amba Prasad

विधायक ने कहा कि भुरकुंडा वासियों के हक अधिकार की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी हैं, सीसीएल द्वारा की जा रही पल-पल की कार्रवाई पर हमारी नजर है और भुरकुंडा वासियों को हो रही परेशानियों से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है| विधायक ने कहा कि मौजूदा स्थिति से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराने के लिए भुरकुंडा के व्यापारी संघ व दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सीसीएल के सीएमडी सहित माननीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक जाऊँगी और जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलेगा तब तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहूंगी, भुरकुंडा वासियों के साथ अन्याय ना हो उसके लिए विधायक अंबा प्रसाद अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेंगी, सीसीएल द्वारा की जा रही कार्रवाई पर अगर धरना प्रदर्शन करने की भी नौबत आई तो वह खुद धरना करेंगी |

 

 

 

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो यात्रा पर Prashant Kishor का सुझाव,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button