HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

विरोधी चाहे कितना भी दम लगा लें, न हम डरेंगे, न झुकेंगे, लड़ें थे और लड़ेंगे: Banna Gupta

Ranchi: नेपाल हॉउस स्थित अपने मंत्रालय के कार्यालय कक्ष में फाइल और कार्यों का निष्पादन करते स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta), विरोधी चाहे कितना भी दम लगा लें, न हम डरेंगे, न झुकेंगे, लड़ें थे और लड़ेंगे

“हमलोग जियो और जीने दो की सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं, राजनीति में वैचारिक मतभेद होते है, आटे में नमक हो चलेगा लेकिन नमक में आटा बर्दास्त नहीं, झारखंड की जनता और सेवा के लिए हमलोग कार्य कर रहे है, कोविड के बाद हमलोग जनहित के लिए कार्य कर रहे है तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है।

Banna Gupta:आज जो स्थिति है वो हॉर्स ट्रेडिंग की बदबू आ रही है, डायरेक्ट 356 लगाकर हमारी सरकार को बर्खास्त कर दे

आज आया हूँ कि जनसेवा के लिए एक एक पल देना हमारा मकसद है, आज जो स्थिति है वो हॉर्स ट्रेडिंग की बदबू आ रही है, भाजपा क्यों पीठ में छुरी मार रही है इससे अच्छा है कि डायरेक्ट 356 लगाकर हमारी सरकार को बर्खास्त कर दे।

हमें अपने संवैधानिक संस्था और राजभवन पर पूरा विश्वास है, हम राजभवन से आशा करते है कि वे न्याय करेंगे और इस घटना का पटापेक्ष करेंगे ताकि जनता ने जो हमें समर्थन देकर जिताया है कि उनकी सेवा की जा सके।”

“कुछ लोग गोपीचंद जासूस बने हुए है, सुना है कि केंद्रीय मंत्री मंडल में विस्तार होने का है तो निशिकांत दुबे जी फील्डिंग करने के लिए ट्विटर गेम के माध्यम से अपना टीआरपी बढ़ा रहे है कि उन्हें मंत्री पद मिल जाए, मैं उन्हें बधाई और शुभकामनायें देता हूँ कि वे मंत्री बने आखिर वे मेरे बड़े भाई है और झारखंडी भाई है”

Banna Gupta: अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे

“अंकिता सिर्फ दुमका की बेटी नहीं पुरे राज्य की बेटी थीं, अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे, अपराधियों और आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, आज भाजपा इस पर राजनीति कर रही है लेकिन हमारी सरकार संवेदनशील है, बहन अंकिता के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्पीड ट्रायल कर उसे फांसी की सजा तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।”

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: स्व0 R.P.N Singh की 9वीं पुण्यतिथि कांग्रेस भवन, रॉंची में मनाई गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button