मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले, सत्ताधारी NDA में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों के नाम घोषित होने लगे हैं।
नीतीश जी का कुशल नेतृत्व और एनडीए की एकजुटता से बिहार फिर इतिहास दोहराएगा।
2025 में फिर से एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी..#JDU #NitishKumar #NDAGovernment #2025Victory #PhirEkBaarNDASarkar #Reels pic.twitter.com/JR5jeIIiHN
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 13, 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बक्सर की राजपुर सीट से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को उम्मीदवार घोषित करने के बाद, अब भाजपा ने भी मोतिहारी विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।
मंगल पांडेय ने किया ऐलान
शुक्रवार को मोतिहारी में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में, वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मोतिहारी के मौजूदा विधायक प्रमोद कुमार को गठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रमोद कुमार को भारी मतों से जिताने की अपील की। मंगल पांडेय ने इस दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘वोट चोरी’ का झूठा आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं।
प्रमोद कुमार का राजनीतिक सफर
मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार 2005 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। कानू (हलवाई) जाति से आने वाले प्रमोद कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के भी सदस्य रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजद की रमा देवी को 34,567 वोटों के बड़े अंतर से हराया था।
सीट बंटवारे पर अटकलें
एनडीए के अंदर सीट बंटवारे पर अभी भी चर्चा चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और जदयू 101-102 सीटों पर लड़ सकते हैं, जबकि चिराग पासवान को 20, जीतनराम मांझी को 10 और उपेंद्र कुशवाहा को 10 सीटें दी जा सकती हैं। हालांकि, चिराग पासवान और जीतनराम मांझी अपनी पार्टियों के लिए अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं।



