
रांची: Jharkhand: रांची के एक स्थानीय होटल में गुरुवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI-2.0) पर एक राज्य स्तरीय प्रसार कार्यशाला आयोजित की गई।
Two-day State-Level Workshop on PAI 2.0 and Thematic Gram Panchayat Development Plan underway@airnewsalerts @airkohima2 @dipr_nagaland @MyGovNagalandhttps://t.co/rORLvYKW8s pic.twitter.com/hAO5JbvgN7
— AIR News Kohima (@airnews_kohima) July 17, 2025
कार्यशाला की मुख्य वक्ता और पंचायती राज निदेशक श्रीमती राजेश्वरी बी ने बताया कि झारखंड की पंचायतें स्वास्थ्य पंचायत थीम के अंतर्गत बेहतर कार्य कर रही हैं और पंचायतों को सतत विकास लक्ष्य (SDGs) की प्राप्ति के लिए नौ विषयगत क्षेत्रों में योजना बनाकर कार्य करना चाहिए।
Jharkhand सरकार पंचायत सशक्तिकरण की दिशा में कर रही है तेज़ी से काम
श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि पंचायत भवनों को सुदृढ़ एवं डिजिटल बनाया जा रहा है और डिजिटल पंचायत प्रोग्राम के अंतर्गत अब पंचायतों में अधिकांश काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इससे डाटा एंट्री में कोई तकनीकी परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुखिया पंचायत का केंद्रीय पात्र हैं और विकास कार्यों की सफलता में उनकी भूमिका अहम है।

Jharkhand News: PAI पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि अनिवार्य, मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी DDC को
निदेशक ने ज़ोर देकर कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक में प्रगति दर्ज कराने के लिए PAI पोर्टल पर डेटा की सटीक प्रविष्टि बेहद आवश्यक है। इसके लिए सभी जिलों के डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (DDC) को निर्देश दिया गया है कि वे डेटा एंट्री की निगरानी करें। उन्होंने बताया कि अच्छे काम के बावजूद यदि उसका प्रदर्शन नहीं होता है तो पंचायतें सूचकांक में पिछड़ जाती हैं।
Jharkhand News: प्रदर्शन के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी
राजेश्वरी बी ने बताया कि हालिया मूल्यांकन में लोहरदगा ने 59.37% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद और जामताड़ा ने क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया है।
Jharkhand News: सम्मान और प्रशिक्षण का समावेश
कार्यशाला के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों, प्रखंडों और पंचायतों को सम्मानित किया गया। साथ ही बताया गया कि मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक नवीन प्रशिक्षण पोर्टल शुरू किया गया है, जिसके ज़रिए प्रशिक्षण पूरा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
उपस्थित रहे कई अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि
इस कार्यशाला में पंचायती राज की अपर सचिव श्रीमती शैल प्रभा कुजूर, विभिन्न जिलों के डीडीसी, जिला पंचायत पदाधिकारी, मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष, और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम पंचायत सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े: हूल दिवस पर हथियारों के साथ पकड़े गए संदिग्धों को लेकर गरमाई Jharkhand की राजनीति



