
पटना, 17 मई 2025 — बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM) ने आज राजधानी पटना में यातायात और सार्वजनिक सुविधाओं को नई दिशा देने वाली दो बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज पटना के जी०पी०ओ० के समीप नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी मॉडल हब) एवं पटना जंक्शन तक बने भूमिगत पैदल पथ (सब-वे) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्किंग भवन से बसों एवं यात्री वाहनों के परिचालन का भी शुभारंभ किया। pic.twitter.com/wQaWkUR2PZ
— CMO Bihar (@officecmbihar) May 17, 2025
जीपीओ गोलंबर के पास नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किंग भवन (मल्टी-मॉडल हब) और पटना जंक्शन तक जाने वाले भूमिगत पथ (सब-वे) का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे शहर की परिवहन व्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताया।
यह भी पढ़े: Maiya Samman Yojana: 15 मई को महिलाओं के खाते में आएंगे ₹5000, जानें डिटेल्स
मुख्यमंत्री ने इन दोनों परियोजनाओं का शिलापट्ट अनावरण और फीता काटकर उद्घाटन किया, तथा रिमोट के माध्यम से पार्किंग हब से बसों और अन्य यात्री वाहनों का परिचालन भी प्रारंभ किया। लोकार्पण के बाद उन्होंने सब-वे का निरीक्षण किया और ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर जैसी यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
भीड़भाड़ होगी कम, कनेक्टिविटी होगी बेहतर: Bihar CM Nitish Kumar
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से पटना जंक्शन और आसपास के क्षेत्रों में यातायात दबाव कम होगा और पैदल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन को जोड़ने वाला यह 440 मीटर लंबा भूमिगत पैदल मार्ग अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

प्रमुख विशेषताएँ:
- सब-वे निर्माण लागत: ₹84.83 करोड़
- मल्टी-मॉडल हब लागत: ₹66.81 करोड़
- ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर, एयर कंडीशनिंग, लिफ्ट, और अतिरिक्त निकास द्वार
- भविष्य में इस सब-वे को पटना मेट्रो से जोड़े जाने की योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि यह शहरी प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Bihar CM: कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख चेहरे शामिल
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, महापौर सीता साहू, और कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।



