
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (Jharkhand) जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।
आज दि-30.03.25 को चाईबासा पुलिस,CRPF,JJ,COBRA द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम डिकूपोंगा और हथनाबेरा के आस-पास जंगली/पहाड़ी 1/2 @jhar_governor @JharkhandCMO @HMOIndia @JharkhandPolice @crpfindia @JharkhandCrpf @DC_Chaibasa pic.twitter.com/comwkzKSa1
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) March 30, 2025
रविवार को छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा कारणों से मौके पर ही इन्हें नष्ट कर दिया।
Jharkhand News: सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी साजिश
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने जानकारी दी कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेरा के बीच स्थित जंगलों और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पहले से लगाए गए दो आईईडी बम बरामद किए गए। तत्काल ही बम निरोधक दस्ते की मदद से इन विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया।
Jharkhand News: नक्सल विरोधी अभियान रहेगा जारी
एसपी ने कहा कि इन इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सक्रियता के चलते नक्सलियों की साजिशें बार-बार नाकाम हो रही हैं।
Jharkhand News: नक्सली संगठन के बड़े नेता हैं सक्रिय
जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा-कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए सक्रिय हैं।
संयुक्त सुरक्षा बलों का अभियान जारी
नक्सल गतिविधियों पर काबू पाने के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा की 203 और 209 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों के संयुक्त सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं। इन इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है ताकि नक्सलियों की किसी भी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।



