Ranchi: 25 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रिय कार्यक्रम Mann Ki Baat का 113 वाँ संस्करण का प्रसारण होगा जिसे असम के मुख्यमंत्री एवं सह प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री हिमंत बिस्वा सरमा राँची जिला, नामकुम प्रखंड के हुआंग हातु पंचायत के बूथ संख्या 261 और प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ क्षेत्र में सुनेंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ‘मन की बात’ कार्यक्रम माध्यम से संवाद करेंगे.
दिनांक: 25 अगस्त, 2024
समय: 11.00, बजे सुबह
लाइव सुने: @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/TbYqeqHhON— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) August 24, 2024
Mann Ki Baat: BJP की ओर से पुरी तैयारी कर ली गई है
इसके लिए पार्टी की ओर से पुरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश के सभी बूथ क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने को लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं की अनेकों बैठक हो चुकी है।
इस कार्यक्रम को श्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के तिसरी प्रखंड स्थित कोदाईबांग में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुनेगें वहीं पार्टी के नेता विधायक दल और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री अमर कुमार बाउरी जी अपने विधानसभा चंदनक्यारी के बूथ संख्या 119 क्षेत्र में, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद द्वय श्री आदित्य साहु , डा. प्रदीप वर्मा रांची ज़िला के हीं बूथ क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगें।
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सिंह भी पलामू के अपने बूथ क्षेत्र में इस कार्यक्रम को सुनेंगे। राँची के बिजुपाड़ा स्थित स्मार्ट बेंकेट हॉल में स्वयं सहायता समूह के सैकड़ों महिलाएं लाइव प्रसारण के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम से जिड़ेगीं । इसके अलावे पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, सासंद और विधायक भी आदि अपने-अपने बूथ क्षेत्र में कल मन की बात कार्यक्रम आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे।यह जानकारी मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक कुमार अमित ने दी।
यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा