Ranchi: मतदाता सूची मे नाम है की नहीं इसको लेकर Election Commission ने एक बैठक राजनीतिक पार्टी के साथ बैठक की।
सभी योग्य नागरिकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो/रील पोस्ट करें। अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करते हुए सोशल मीडिया पर #NaamJancho के साथ फोटो/वीडियो/रील दोपहर 12ः00 बजे से 01ः00 के बीच 25 जुलाई 2024 को पोस्ट करें।#ECI #ceojharkhand pic.twitter.com/FjuBwMUV3n
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) July 23, 2024
हर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची मे नाम खोज ले: Election Commission
बैठक मे भाजपा के तरफ से मौजूद सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की चुनाव आयोग ने 25 जुलाई 24 को दिन के बारह बजे से एक बजे तक चुनाव आयोग एक अभियान चलायेगा जिसका नाम होगा” हैसटैग नाम जांचो” ये अभियान चलाने का मकसद ये है की हर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची मे नाम खोज ले और अगर नहीं मिले तो नौ अगस्त तक अपना नाम जोड़वा ले।
25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है: Election Commission
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की यह अभियान इस कारण चुनाव आयोग ने शुरू किया है क्योंकि लोक सभा चुनाव 24 मे बहुत से मतदाता का नाम मतदाता सूची से गायब हो गया था और इस संदर्भ कई बार चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई गयी थी। 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है और इसका हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी, सभी राजनीतिक दलों को भेजा जायेगा।
मतदाता सूची मे अपना नाम जांचने का माध्यम है की वोटर हेल्प लाइन एप को डाउन लोड करके उसमे देखा जाय या फिर वोटर पोर्टल से जांच ले या फिर ECI स्पेस एपिक नंबर टाइप करें और 1950 पर मैसेज करें। अगर उपरोक्त प्रक्रिया करने के बाद भी यदि नहीं मिला नाम तो तत्काल अपना नाम ऑन लाइन जुड़वा ले या फिर ऑफ लाइन बूथ पर जाकर बी एल ओ को जाकर फॉर्म 6 भरकर दें। बी एल ओ सभी बूथों पर 27/28 जुलाई और 3/4 अगस्त को मिलेंगे।
यह भी पढ़े: नीतीश कुमार देंगे भाजपा को झटका, सहमति बन गई, जल्द ही….’- Saryu Roy
बैठक मे भाजपा, आम आदमी पार्टी, आजसु, बी एस पी, आर जे डी पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, पर कांग्रेस, जे एम एम, एन पी पी, सी पी आई पार्टी के कोई भी प्रतिनिधियों ने हिस्सा नहीं लिया। भाजपा के तरफ से सुधीर श्रीवास्तव और रविंद्र कुमार ने बैठक मे हिस्सा लिया।