Ranchi: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु केबाईसी-ईसीआई (KYC-ECI) एप्प बनाया गया है। इस एप्प की मदद से मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकतें है।
Download the KYC-ECI app today!
🔗 https://t.co/arMwMwrbcb@ECISVEEP @SpokespersonECI @TheCEOPunjab #AssemblyElections2022 pic.twitter.com/R03dpHrWxU— PIB in Chandigarh | #AmritMahotsav (@PIBChandigarh) February 1, 2022
KYC-ECI एप्प
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.ksa
गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल ऐप्प स्टोर पर सहजता से उपलब्ध है।
केबाईसी-ईसीआई एप्प में मतदाता अपने क्षेत्र का चयन कर अथवा जिस उम्मीदवार के बारे में जानना चाहते है,उसका नाम लिख कर भी उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार के बारे में सर्च करते ही उसके बारे में मुख्य जानकारी जैसे पूरा नाम, पता, पार्टी की उम्मीदवारी के साथ उनपर किसी तरह की आपराधिक पूर्ववृत्त आदि का भी विवरण प्राप्त हो जाता है।
इस एप्प की सहायता से मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में जानकर अपने मताधिकार का उपयोग अपने पसंद के जनप्रतिनिधि चुनने में कर सकेंगें।