CrimeHeadlinesJharkhandStatesTrending

Crime News: शराब माफिया ने झारखंड में डीएसपी को बनाया बंधक

Namkum: Crime News: झारखंड के नामकुम में रविवार को अवैध शराब के विरुद्ध करवाई पुलिस को महंगी पड़ी। शराब माफिया और उनके गुर्गों ने मुख्यालय डीएसपी अमर पांडे, थाना प्रभारी समेत 12 पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया।

तकरीबन आधे घंटे कड़ी मशक़्क़त के बाद भी लोगों ने नहीं माने तो पुलिस को अंतत माफिया को छोड़ना पड़ा। इसके पश्चात पुलिस टीम को रिहा कर गांव से जाने दिया गया।

Crime News: सिंगरसराय गांव में शिवम मुंडा के घर पर अवैध शराब निर्माण

घटना नामकुम कोटी सीमा पर स्थित हुआगहातु पंचायत के सिंगरसराय गांव में हुई। दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम बौद्ध वेरिफिकेशन के लिए वहां पहुंची थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि सिंगरसराय गांव में शिवम मुंडा के घर पर अवैध शराब निर्माण होता है।

Jharkhand Crime News: डीएसपी को बनाया बंधक

इस जानकारी के पश्चात पुलिस टीम ने सुबह तकरीबन 10:30 बजे वहां छापेमारी की और देसी शराब पकड़ी। साथी शिवम मुंडा को पकड़ लिया। शराब नष्ट और सामान जप्त करने के बीच अचानक शिवम के गुंडे भीड़ के साथ पहुंचे। उन लोगों ने शिवम को छोड़ने होगा इस पर पुलिस ने असहमति जताई। तभी शिवम के समर्थकों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया। और कहां शिवम को छोड़ने पर ही पुलिस टीम को गांव से जाने दिया जाएगा। कॉफी मस्कट के बाद भी जब वह नहीं माने तो पुलिस ने शिवम को छोड़ दिया।

शिवम मुंडा समेत 100 लोगों पर केस

मुख्यालय डीएसपी अमर पांडे ने कहा, अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस ने शिवम मुन्ना के यहां छापेमारी की। परंतु लोगों के द्वारा कार्रवाई का विरोध करने के पश्चात पुलिस लोगों को समझाकर लौट आई। शराब माफिया शिवम मुंडा समेत 100 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार शराब माफिया को पकड़ने के बाद सिंगर सराय के लोग पुलिस के विरुद्ध भड़क गए। शराब माफिया के समर्थकों ने पुलिस टीम को घेर लिया। वह शिवम मुंडा को छोड़ने की मांग करने लगे। शिवम मुंडा को छोड़ने के पश्चात ही पुलिस टीम को उन्होंने जाने दिया। इस प्रकरण में अब पुलिस ने 100 लोगों पर केस दर्ज किया है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button