New Delhi: गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को स्थानीय कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़कर 1 अप्रैल कर दी है.
Sunita Kejriwal says, “Arvind is facing a lot of harassment. This dictatorship will not last. The public will respond to this.”
Whom is she calling dictator? To ED Or to Court?
Extention of custody is given by court after Ed submitted irrefutable proofs. pic.twitter.com/71LCNDM1rM
— Mrityunjay Sharma (@MrityunjayS7) March 28, 2024
Arvind Kejriwal को कस्टडी में बहुत परेशान किया जा रहा है
वही सुनवाई के पश्चात कोर्ट से निकलकर बाहर आ रही उनकी पट्टी सुनीता केजरीवाल से मीडिया ने मुख्यमंत्री के संदेश एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो सुनीता ने बताया कि अरविंद को कस्टडी में बहुत परेशान किया जा रहा है.
Arvind Kejriwal News: ईडी की तानाशाही नहीं चलेगी
राउस एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकलते हुए सुनीता केजरीवाल ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में आपकी वर्तमान मुख्यमंत्री के साथ सही से बर्ताव नहीं किया जा रहा है. ईडी की तानाशाही नहीं चलेगी. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता ही इसका जवाब देगी. सुनीता केजरीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत उन्हें परेशान करने की वजह से खराब हो रही है. कोर्ट रूम से बाहर निकाल रही सुनीता केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री को पाल राय भी मौजूद थे.
Arvind Kejriwal के रिमांड को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया
बता दे कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को उनके आवाज से कि मार्च को गिरफ्तार किया था. राहुल एवेन्यू कोर्ट ने उनको 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजो था. इसके साथ ही आज अरविंद केजरीवाल की कस्टडी समाप्त होने के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनके रिमांड को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज न्यायालय में अपनी ज़िरह स्वयं ही की. उनका कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय एवं सीबीआई के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है.