HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

मतदाता सूची में अपने नाम एवं मतदान केन्द्र के स्थल की जांच करें मतदाता- K. Ravi Kumar

मतदाता सूची में विस्थापित मतदाताओं का मिलान कर उन्हें मतदान के लिए करें जागरूक

Ranchi: लोकसभा चुनाव को लेकर आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K. Ravi Kumar ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के झरिया में अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं एवं विस्थापित मतदाताओं का जायजा लिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन कार्य में लगे बी.एल.ओ. एवं पर्यवेक्षकों से मतदान केन्द्रों पर की गई तैयारियों की जानकारी ली।

मतदाता अपने नाम का मिलान मतदाता सूची से करें: K. Ravi Kumar

उन्होंने बी.एल.ओ. एवं पर्यवेक्षकों से वहां के मतदाताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के क्रम में कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है और वे दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर गए हैं वैसे मतदाताओं को मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी देने के लिए माइकिंग कराया जाए। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील किया कि मतदाता अपने नाम का मिलान मतदाता सूची से करें, कि उनका नाम किस मतदान केन्द्र पर है, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

K. Ravi Kumar

मतदान केन्द्र जागरूकता समूह का गठन एवं वोलेंटियर की सेवा और उनके कार्यो तथा मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत(एएसडी) का नाम मतदाता सूची से मिलान करते हुए मतदाताओं को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट होने के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें मत देने के लिए प्रेरित किए जाने का उन्होंने निदेश दिया।

शौचालय की साफ-सफाई के पश्चात क्रियाशील बनाने का निदेश दिया: K. Ravi Kumar

उन्होंने मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की सुविधा और बी.एल.ओ एवं उपस्थित पर्यवेक्षकों से मतदान केन्द्रों पर होने वाली असुविधाओं को जाना और इन सब को ससमय दुरुस्त कराने का निदेश दिया। मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, शौचालय की साफ-सफाई के पश्चात क्रियाशील बनाने का निदेश दिया।

K. Ravi Kumar

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की सुविधा से भी अवगत हुए और मतदान के दिन इनके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने का निदेश दिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान धनबाद की जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त माधवी मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

K. Ravi Kumar

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इन मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण: K. Ravi Kumar

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के झरिया स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां स्थित न्यूनतम आवश्यक आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने झरिया के आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय, गोलकडीह के मतदान केन्द्र. संख्या-227, 228, 242 एवं 243 का निरीक्षण किया। वहीं मध्य विद्यालय,नार्थ कुजामा झरिया अंचल-1 के मतदान केन्द्र संख्या 216, 217, 220, 221, 222 एवं 224 का निरीक्षण किया।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button