Ranchi: BJP: देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर राजनीति में होने वाली टिकट शेयरिंग आरंभ हो चुकी है. दल चाहे कोई भी हो वह पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण जातीय एवं सामाजिक समीकरण को साधने का प्रयास कर रहे हैं.
BJP News: क्षत्रिय समाज के लिए एक भी सीट नहीं
झारखंड में टिकट शेयरिंग को लेकर क्षत्रिय समाज में असंतोष एवं नाराजगी का माहौल बन चुका है. असल में झारखंड में एनडीए की ओर से 14 सीटों के लिए घोषित प्रत्याशियों की लिस्ट में क्षत्रिय समाज के लिए एक भी सीट नहीं है.
BJP: चतरा से भूमिहार जाति के कालीचरण सिंह को मौका मिला है
भारतीय जनता पार्टी ने 13 प्रत्याशियों के नाम के घोषणा कर दी है. और वही आजसू पार्टी के हिस्से वाली सीट के लिए प्रत्याशी कौन होंगे, यह तो सब जानते ही हैं. चौकाने वाली बात यह है कि चतरा से दो बार सांसद सुनील सिंह एवं धनबाद से तीन बार सांसद पीएन सिंह का टिकट न केवल भाजपा ने काटा है बल्कि इन दोनों सीट से क्षत्रिय समाज प्रतिनिधित्व पर भी एनडीए ने विराम लगा दिया है. चतरा से भूमिहार जाति के कालीचरण सिंह को मौका मिला है और वहीं दूसरी तरफ धनबाद से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो चुनावी मैदान में नजर आएंगे.
BJP: प्रदेश में क्षेत्रीय समाज की आबादी 7% से भी अधिक
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज में इसे लेकर काफी असंतोष एवं आक्रोश है. क्षेत्रीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि नाराज लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं. 29 मार्च को भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में अगले कदम को लेकर फैसला लिया जाएगा. प्रदेश में क्षेत्रीय समाज की आबादी 7% से भी अधिक है. विनय कुमार का कहना है कि वर्तमान स्थिति के लिए समाज स्वयं कितना जिम्मेदार है, इसका हमें आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है.
क्षेत्रीय समाज बलिदान, त्याग एवं सेवा के लिए जाना जाता है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट में भी क्षत्रिय समाज का कोई प्रतिनिधि अब नहीं है. और अब लोकसभा चुनाव में टिकट न देकर प्रतिनिधित्व को खारिज करने का प्रयास हो रहा है. कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के इस स्टैंड से झारखंड के क्षेत्रीय समाज में काफी नाराज की देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो