Ranchi: Jharkhand में इंडिया गठबंधन की परियों कई बैठकों के पश्चात भी सीटों की शेयरिंग पर कोई निर्णय नहीं बन पा रहा है.
VIDEO | “We have been preparing for it (elections). You must have seen how people of Jharkhand are supporting our party JMM and the alliance. Leaders are already in their constituencies and busy in preparations,” says JMM leader Mahua Maji (@maji_mahua) on Lok Sabha Election 2024… pic.twitter.com/ryr6h4CNFP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2024
झारखंड में गठबंधन के दो बड़े दल कांग्रेस एवं झामुमो के नेता सहमति का दावा अवश्य कर रहे हैं परंतु बाकी घटक दलों के दावेदारी को लेकर निर्णय नहीं हो पा रहा है.
Jharkhand News: अभी किसके पास कितने सीटें?
लोकसभा की झारखंड में कुल 14 सीटें हैं. प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बताया कि कांग्रेस के हिस्से में सात, झामुमो के हिस्से में 5 एवं राजद तथा सीपीआई-एमएल के हिस्से में एक-एक सीट के फार्मूले का आधिकारिक रूप से जल्द ही घोषणा की जाएगी.
उनके अनुसार हजारीबाग, गोड्डा, रांची, लोहरदगा, धनबाद वी जमशेदपुर की सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार देगी और वही दुमका, राजमहल, गिरिडीह, छात्र एवं से भूमि पर झामुमो के उम्मीदवार होंगे. राष्ट्रीय जनता दल को पलामू एवं की सीपीआई-एमएल को कोडरमा सीट देने पर सहमति बन गई है.
Jharkhand News: सीट के बंटवारे पर अभी तक आखिरी मुहर नहीं लगी
वहीं दूसरी ओर झामुमो के विनोद कुमार पांडे ने बताया कि गठबंधन की सहमति को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. परंतु सीट के बंटवारे पर अभी तक आखिरी मुहर नहीं लगी है. कौन सी सीट को किसे दिया जाएगा इस पर विचार विमर्श के लिए बनाई गई कमेटी ने अपने रिपोर्ट नेतृत्व को सौंप दी है तथा अंतिम निर्णय इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता ही करेंगे.
असल में झामुमो एवं कांग्रेस दोनों पार्टियों भले ही सहमति बन जाने की बात कह रहे हैं परंतु उनके प्रस्तावित फार्मूले पर राष्ट्रीय जनता दल एवं सीपीआई जैसे अन्य घटक दलों ने अब तक इसके लिए हम ही नहीं भरी है. राष्ट्रीय जनता दल दो सीटों पलामू एवं छात्र पर दावेदारी आजमा रहा है और वहीं कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा उसे केवल एक सीट देना चाहती है.
Jharkhand RJD को 2019 के चुनाव में भी केवल 1 की सीट दी गई थी
राजद को 2019 के चुनाव में भी केवल पलामू की सीट ही दी गई थी परंतु उसने इनकार करते हुए छात्र सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया था. इसके बाद छात्र में कांग्रेस एवं रजत दोनों के उम्मीदवार मैदान में थे.
भाकपा हजारीबाग सीट पर अपने लिए खड़ी हुई है परंतु गठबंधन की दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस एवं झामुमो इसके लिए अभी तैयार नहीं है. भाकपा के पूर्व राज्य महासचिव एवं हजारीबाग सीट के दो बार सांसद रह चुके भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि यदि हमें गठबंधन में इस बार सीट नहीं दी जाएगी तो हमारी पार्टी 5 से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 14 में से 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम 2 मार्च को ही दे दिए थे. एक सीट गिरिडीह बीजेपी ने सहयोगी पार्टी आजू के लिए छोड़ दी और दो अन्य सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम जल्दी ही घोषित करेगी.