Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K Ravi Kumar ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मीडिया की भूमिका अहम है।
लोकसभा चुनाव को लेकर आज रांची के धुर्वा स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में #मीडिया_कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी #के_रवि_कुमार ने चुनाव के दौरान कवरेज से जुड़ी बारीकियों को बताया। @ECISVEEP @ceojharkhand pic.twitter.com/7ADSkuMus3
— आकाशवाणी समाचार, राँची | Akashvani News, Ranchi (@airnews_ranchi) March 18, 2024
मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने में वे अपनी भूमिका निभाएं- K Ravi Kumar
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के एवं नैतिक मतदान के लिए उनके मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने में वे अपनी भूमिका निभाएं। वे आज अपने कार्यालय में मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया- K Ravi Kumar
कार्यशाला में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने इलेक्शन एक्सपेंडिचर मोनीटरिंग के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
वहीं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने आदर्श आचार संहिता के बारे में, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न मामलों, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार ने मीडिया से संबंधित फेक न्यूज़, पेड न्यूज जैसे विभिन्न विषयों के बारे में एवं सिस्टम एनालिस्ट एस.एन जमील ने निर्वाचन आयोग के विभिन्न आईटी अप्लीकेशन के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत एक प्रश्नोत्तरी सत्र में सभी मीडिया के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया गया।