Ranchi: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पूर्व ही Jharkhand Cabinet ने बड़े फैसले लिए हैं. झारखंड सरकार के द्वारा साझा की गई सूचना के अनुसार शनिवार को कम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई.
इस बैठक में 53 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. सूचना के मुताबिक 2024 की लोकसभा चुनाव को देखते हुए कैबिनेट बैठक की टाइमिंग में बदलाव किया गया था.
Jharkhand Cabinet ने यह फैसले लिए
- जेटेटी नियमावली 2024 के मंजूरी मिली
- आदम जनजातीय क्षेत्रों में खुलेंगे 91 आंगनबाड़ी केंद्र.
- आंगनबाड़ी केदो में मिलेगा सेनेटरी पैड.
- आंगनबाड़ी केदो में गरम पोषाहार के लिए हर तीन महीने में गैस सिलेंडर की रिफिलिंग होगी. प्रत्येक वर्ष कुल चार सिलेंडर की सुविधा मिलेगी।
- सरकारी स्कूलों के 1 से 8 तक के लगभग 37 लाख बच्चों को स्कूल बैग दिया जाएगा.
- 10 से अधिक सड़क निर्माण योजनाओं को स्वीकृति दी गई.
- राज्य सरकार किसान समृद्धि योजना आरंभ करेंगी. इसके लिए 80 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है.
- 836 गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों एवं 144 माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में लाने की स्वीकृति दी.
- झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त की एज लिमिट एवं पद अवधि को लेकर संशोधन को मंजूरी दी गई.
- 5 वर्षों में 50 लाख हेक्टेयर जमीन पर उत्पादन का लक्ष्य जिसके लिए 50 करोड रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई.
- जज उत्तम आनंद की पत्नी को मिलेगी अनुकंपा पर नियुक्ति. जज उत्तम आनंद का आकस्मिक निधन हुआ था.
- मिले उत्पादन को बढ़ाने के संबंधी प्रस्ताव को मिली मंजूरी.