रांची। Jharkhand: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार के निर्देश पर राज्य के सभी मतदान केंद्रों की स्थिति बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्री के रवि कुमार द्वारा सोनारी स्थित बूथ नं. 25, 38, 37, 41 एवं 42 का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। @ceojharkhand @SpokespersonECI pic.twitter.com/LJQm7q9mfh
— DEO East Singhbhum (@DEO_ES_JSR) March 5, 2024
Jharkhand के 600 पोलिंग बूथों का रेंडम सामाजिक अंकेक्षण करवाया गया था
हाल ही में सोशल ऑडिट इकाई के द्वारा राज्य के 600 पोलिंग बूथों का रेंडम सामाजिक अंकेक्षण करवाया गया था, जिसमें रिपोर्ट संतोषजनक नहीं प्राप्त हुई थी। इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने न केवल अपने विभाग के अधिकारियों को जिलों में जाकर धरातलीय स्थिति देखने का निर्देश जारी किया है बल्कि वे स्वयं भी अलग-अलग जिलों में जाकर स्थिति को देख रहे हैं।
मंगलवार को श्री के. रवि कुमार ने जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां दो जिलों के कुछ बूथों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर धरातलीय स्थिति भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अपेक्षित मानकों के अनुरूप नहीं मिली, इस पर उन्होंने न केवल उक्त दो जिलों के उपायुक्तों को बल्कि राज्य के सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अर्धशासकीय पत्र जारी करते हुए तीन सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है कि उपरोक्त समय सीमा के अंदर राज्य के सभी मतदान केंद्रों की स्थिति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही नहीं बल्कि उन मानकों से और बेहतर होना चाहिए।
Jharkhand News: सर्वप्रथम हमें अपने मतदान केंद्रों को दुरुस्त बनाना होगा
उन्होंने कहा कि यदि मतदान केंद्र साफ-सुथरे, सजे संवरे एवं न्यूनतम आवश्यकताओं से युक्त होंगे तो निश्चित रूप से एक अच्छा माहौल बनेगा और हमारे ‘फैमिली-वोटिंग’ के उद्देश्य को बल मिलेगा। कहा कि जिस प्रकार से हम अपने त्योहारों को साफ सफाई और साज-सज्जा के साथ मनाते हैं, निर्वाचन को भी वैसे ही त्यौहार के जैसा मनाया जा सके, इसको लेकर सर्वप्रथम हमें अपने मतदान केंद्रों को दुरुस्त बनाना होगा।
इस भ्रमण के दौरान उनके साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय पदाधिकारी गण मौजूद थे।