Ranchi: रविवार शाम बजे पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के राजकोट से Jharkhand की 138.17 करोड रुपए की जो स्वास्थ्य परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास एवं शुभारंभ करेंगे.
Join us in celebrating a major infrastructure leap in Jharkhand as PM Narendra Modi kickstarts the comprehensive redevelopment of 18 key stations today, marking a significant upgrade. Learn more at: https://t.co/J5Us0hI9nA
— Town Post (@townpostoffcl) February 25, 2024
Jharkhand News: कई अस्पतालों का करेंगे शिलान्यास
जिसमें रिम्स, सहित गढ़वा एवं पाकुड़ के जिला अस्पतालों में 50-50 बेड और गिरिडीह जिला अस्पताल में 44.5 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास सम्मिलित है. इसके अलावा देवघर जिला में 242.88 लाख की लागत से बनने वाले तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा.
इसके साथ पीएम 20 करोड रुपए की लागत से बनने वाले फूलों झानों मेडिकल कॉलेज, दुमका एवं कोडरमा मेडिकल कॉलेज, कोडरमा से संबद्ध बीएससी नर्सिंग कॉलेज का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे.
Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 57 स्टेशनों के पुनर्विकास
सोमवार को झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 57 स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ 115 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ करेंगे. जिसमें धनबाद रेल मंडल में 647 करोड़ एवं रांची रेल मंडल में 397.6 करोड़ की परियोजनाएं सम्मिलित है.
Jharkhand Politics: पीएम ने किया सबसे बड़ी भंडारण योजना का आरंभ
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना का आरंभ किया. जिसके अंतर्गत उन्होंने 11 राज्यों के पैक्स में अनाज भंडारण के लिए 11 गोदाम का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम में सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सहकारी क्षेत्र एक लचीली अर्थव्यवस्था को आकार देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास को रफ्तार देने में अत्यधिक सहायक है.
हमने आज अपने किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत हजारों वेयरहाउस एवं गोदाम बनाए जाएंगे.