Patna: Bihar Crime: मदरसा को शिक्षा का केंद्र कहा जाता है जहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है परंतु एक मौलवी की इस हरकत ने शिक्षा के इस केंद्र को पूर्ण रूप से शर्मसार कर दिया है.
Madrasa Incident
In Bihar’s Purnia district, an Islamic teacher, Mohammad Tahseen, has been accused of allegedly committing rape with a woman and harassing several students at a Madrasa.
In the locality, a controversial video involving Tahseen and a woman has also gone viral. pic.twitter.com/jRym7CiXKk
— VISUAL LIVE (@VISUAL_LIVE04) February 19, 2024
यह मामला पूर्णिया का है जहां मदरसा शिक्षक पर लड़कियों के साथ छेड़खानी करने तथा बाहर की महिला के साथ रेप करने की खबर सामने आई है. इसे लेकर ग्रामीणों में अत्यंत आक्रोश है.
Bihar Crime: घटना पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड के रहिकपूर मदरसा मिफ्ताऊल उलूम की है
यह घटना पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड के रहिकपूर मदरसा मिफ्ताऊल उलूम की है. इस सनसनीखेज खबर के सामने आते ही मदरसा के रसोइयों तथा दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि मदरसा के सहायक शिक्षक मोहम्मद तहसील मदरसा की बड़ी लड़कियों को वहां ऊपर के कमरे में ले जाकर अपने हाथ पर दबाता है और मालिश करवाने के साथ-साथ पंखा चलने को भी कहता है. इसके दौरान वे लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है.
इतना ही नहीं बल्कि आरोपी शिक्षक का एक महिला के साथ गलत संबंध भी है जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
Bihar Crime: शिक्षक यदि गलत करेंगे तो ऐसे में लोग अपनी बेटियों को कैसे पढ़ने भेजेंगे
इस संगीत मामले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में है. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदरसा के हेड मौलवी तथा मदरसा बोर्ड तक को आवेदन दिया है ग्रामीणों का कहना है कि इस आरोपी शिक्षक मोहम्मद तहसील को शिक्षक पद से हटाया जाए. मदरसा में बड़ी-बड़ी लड़कियां पढ़ने आती हैं और उनके साथ इस प्रकार के शिक्षक यदि गलत करेंगे तो ऐसे में लोग अपनी बेटियों को कैसे पढ़ने भेजेंगे.
इस केस में आरोपी शिक्षक ने स्वयं को निर्दोष बताया है. उनका कहना है कि उन्हें फसाने के लिए आरोप लगाया गया है, वहीं दूसरी तरफ सिर मौलवी भी आरोपी शिक्षक का ही पक्ष ले रहे हैं. सूचना के मुताबिक आरोपी शिक्षक एवं सिर मौलवी आपस में रिश्तेदार हैं. इस घटना की सत्यता क्या है यह जांच के बाद स्पष्ट होगा.
यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan