Ranchi: श्रीमती Rajeshwari B, निदेशक -सह- सदस्य, झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व से चल रही योजनाओं की सतत् निगरानी करते रहें।
योजनावार बजट के विरुद्ध खर्च की गई राशि का विवरण, बजट के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश और व्यय की स्थिति की, की गई समीक्षा,
कुशल वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार की पहल करते हुए व्यय पर रखें पैनी नजर- निदेशक झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था श्रीमती @RSB_85 pic.twitter.com/CSfiHaLyJQ— MGNREGA JHARKHAND (@Comm_MGNREGA_JH) February 2, 2024
कुशल वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार की पहल करते हुए व्यय पर पैनी नजर रखें: Rajeshwari B
उन्होंने कहा कि कुशल वित्तीय प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार की पहल करते हुए व्यय पर पैनी नजर रखें और उसे युक्तिसंगत बनाने पर भी जोर दें। वे योजनावार बजट के विरुद्ध खर्च की गई राशि के विवरण, योजना बजट के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश और व्यय की स्थिति की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं।
मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता के विकास करने हेतु खेल सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश: Rajeshwari B
बैठक में श्रीमती राजेश्वरी बी ने सभी संस्थानों से उनके द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निदेश दिया कि बाल संरक्षण इकाई के बच्चों को अन्य विद्यालय के बच्चों से मिलवाने और उनके साथ खेलने आदि की भी व्यवस्था करें। जिन स्थानों पर बच्चों को रखा जाता है वहां मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता के विकास करने हेतु खेल सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
निदेशक, समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में संचालित बाल संरक्षण इकाई के संचालन व्यवस्था के संबंध में भी समीक्षा की।
बैठक में उपसचिव श्री विकास कुमार , डीसीपीओ की टीम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: Ranchi News: 7 दिवसीय ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला’ का उद्घाटन