पटना, बिहार: Pran Pratishtha: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने सपनों की बात की है, कहते हुए कि भगवान श्रीराम 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं।
“22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे राम”, तेजप्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान #TejPratapYadav #RamMandir #AyodhyaRamMandir https://t.co/a2dtVgYzxF
— IBC24 News (@IBC24News) January 14, 2024
Pran Pratishtha- हम तो सपने में ही रामजी से मिले हैं: तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने एक साक्षात्कार में कहा, “चार शंकराचार्यों ने जो सपना देखा, वही मैंने भी देखा है। लेकिन श्रीराम उस दिन आएंगे, या नहीं, यह तो उसी दिन का मामला है। हम तो सपने में ही रामजी से मिले हैं और उन्होंने कहा कि वह इस राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं आएंगे।”
Pran Pratishtha- भारत मां के चार पुत्र हैं – हिंदू, मुस्लिम, सिख, और इसाई: तेज प्रताप यादव
इसके अलावा, तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा, “ई लोग धर्म को खंडित कर रहे हैं। भारत मां के चार पुत्र हैं – हिंदू, मुस्लिम, सिख, और इसाई। हम सभी हैं भाई-भाई। अभी यह लोग (भाजपा) जो कर रहा है भाई-भाई को लड़ा के, तो क्या भारत मां अपना सुखमय जी रही हैं?”
तेज प्रताप यादव ने इस विवादित विषय पर अपने विचार साझा किए, जिससे समाज में विभिन्न प्रतिक्रियाएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके बावजूद, वे अपने स्वप्न को लेकर आत्मनिर्भर रहे हैं और उसे राजनीतिक रूप से प्रस्तुत करते हैं।
यह भी पढ़े: CM हेमन्त सोरेन ने शिबू सोरेन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी