Ranchi: Jharkhand News: 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर 7000 युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंप सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने ₹422 करोड़ 11 लाख की 137 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹85 करोड़ 64 लाख की 94 योजनाओं का उद्घाटन किया।
81 हजार से अधिक लाभुकों के बीच 116 करोड़ 42 लाख की परिसम्पत्ति का वितरण हुआ। https://t.co/x2GenJ010i pic.twitter.com/X3RMNuBX79— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 16, 2023
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्देश दिया है कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ली गई परीक्षाओं का जितना जल्दी हो सके परिणाम घोषित करें.
Jharkhand News: 690 पदों के लिए झारखंड प्रयोगशाला सहायक परीक्षा का रिजल्ट घोषित
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से साल 2023 में पांच परीक्षाएं ली गई है. 690 पदों के लिए झारखंड प्रयोगशाला सहायक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. 3120 खाली पदों के लिए झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा का आयोजन किया. इसके साथ ही 930 रिक्त पदों के लिए झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा परीक्षा, 914 पदों के लिए झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त परीक्षा और 1562 पदों के लिए झारखंड डिप्लोमा स्टार संयुक्त परीक्षा ली जा चुकी है.
अंतिम रिजल्ट निकालने की तैयारी चल रही है ताकि हिम्मत सोरेन सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा सके.
यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव