Ranchi: Avinash Pande: कल दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को अपने तीन दिवसीय झारख्ंाड प्रवास में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के कार्यसमिति के सदस्य और झारखंड प्रभारी Avinash Pande अप. 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
My tour Programme for Jharkhand from 6th to 8th October 2023 to attend important events i.e. yatra and alumni meets to be organised by @INCJharkhand @IYCJharkhand @SevadalJH @NSUIJharkhand pic.twitter.com/BcN4qT0BCQ
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) October 5, 2023
इसके उपरांत पेसा अभार यात्रा जो 10 बजे मोरहाबादी से शुरू होकर कचहरी रोड, लालपुर चौक होते हुए बिरसा समाधि स्थल पहुंचेगी जहां Avinash Pande 12ः15 बजे प्रदेश प्रभारी पेसा आभार यात्रा के समापन में शिरकत करेंगे। पुनः 02 बजे से पुराना विधानसभा सभागार, धुर्वा रांची में कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित समागम सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। दिनांक 07 अक्टूबर को पूर्वा 10 बजे आर्या होटल, लालपुर में प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक भाग लेंगे।
तदोपरांत तुपूदाना राज वैंक्वेट हॉल में एनएसयुआई द्वारा आयोजित मिलाप सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। तथा अपने प्रवास के अंतिम दिन 08 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11ः30 बजे गीतांजलि बैंक्वेट हॉल, चिरौंदी, नामकुम में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मिलन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत अप. 03 बजे सिदरौल, नामकुम में रांची लोकसभा कोर्डिनेशन कमिटी की आहूत बैठक में हिस्सा लेंगे।