HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

आदिवासियों की आबादी घटाने की सबसे बड़ी जिम्मेवार है कांग्रेस: Shivshankar Oraon

विस्थापन पलायन कांग्रेस की देन

Ranchi: Shivshankar Oraon: भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने आज राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया।

आदिवासियों के पुनर्वास की चिंता नहीं की गई: Shivshankar Oraon

श्री उरांव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस कांग्रेस के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज हैं उसी कांग्रेस ने आदिवासियों को दर दर भटकने को मजबूर कर दिया । आजादी के बाद बड़े पैमाने पर आदिवासियों की जमीन छीनकर सरकारी दफ्तर,फैक्ट्री, आदि का निर्माण हुआ लेकिन आदिवासियों के पुनर्वास की चिंता नहीं की गई। उसी का दुष्परिणाम है कि आदिवासियों की आबादी घटती चली गई।

Shivshankar Oraon

भाजपा सरकार ने आदिवासियों को जमीन छीनकर कभी उजाड़ने की कोशिश नही की: Shivshankar Oraon

उन्होंने कहा की इसके अतिरिक्त राज्य में धर्मांतरण के कारण भी आदिवासी समाज अपनी पहचान और परंपरा से कटता चला गया।आज राज्य के हजारों जनजाति परिवार दूसरे प्रदेश में रोजी रोटी केलिए पलायन कर गए। मुख्यमंत्री जी जिस कांग्रेस से मिलकर सरकार चला रहे उसी से आदिवासियों की आबादी की क्यों घटी इसका सवाल पूछना चाहिए। भाजपा सरकार ने आदिवासियों को जमीन छीनकर कभी उजाड़ने की कोशिश नही की।

बिचौलिए दलाल रोज जमीन बेंच रहे लेकिन राज्य सरकार केवल देख रही: Shivshankar Oraon

उन्होंने कहा कि आज भी हेमंत सरकार में गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही।बिचौलिए दलाल रोज जमीन बेंच रहे लेकिन राज्य सरकार केवल देख रही।क्योंकि आदिवासी समाज की चिंता मुख्यमंत्री जी को नहीं है। केवल आदिवासी बोल देने से आदिवासी नही हो जाता आदिवासी केलिए जीने का जज्बा चाहिए। मुख्यमंत्री जी के नजरों में केवल उनका परिवार ही राज्य में अकेला आदिवासी है इसलिए वे केवल अपने परिवार की ही चिंता करते हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button