PATNA: Bihar News: पिछले 24 घंटे में चार जिलों में कम से कम नौ लोग डूब गये।
Kota News: चंबल नदी में डूबने का मामला; नहीं मिला युवक का शव, तलाश अभियान जारी #Rajasthan #kota #drowning @PoliceRajasthan https://t.co/tHOVX4QxNV
— First India News (@1stIndiaNews) September 20, 2023
Bihar News: तीन को बचा लिया गया
नालंदा जिले के रहुई थाना अंतर्गत सोसंडी गांव में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लड़कियां तालाब में डूब गईं। शेखपुरा जिले के फ्रांगी बिगहा की ज्योति कुमारी (8) और स्थानीय निवासी जूली कुमारी (10) चचेरी बहनें थीं। सोसंडी मुखिया आर्यन सिंह ने कहा कि पांच लड़कियां मूर्ति विसर्जन करने गई थीं, तभी उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में गिर गईं। उन्होंने कहा, तीन को बचा लिया गया।
इससे पहले सोमवार को मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में तीन-तीन लोगों के अलावा मुंगेर जिले में एक व्यक्ति डूब गया था. मुजफ्फरपुर के पीड़ित प्रिंस कुमार (18), अभिषेक (17) और शिवम (21) थे।
समस्तीपुर में गंगा के सिरसी घाट पर नहाने के दौरान तीनों डूब गये।
यह भी पढ़े: झारखंड illegal mining मामले में ED का गवाह अदालत में पलट गया