HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Sudesh Mahto ने बेबी देवी को डुमरी उपचुनाव के जीत की बधाई

रांची। आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष Sudesh Mahto ने श्रीमती बेबी देवी को डुमरी उपचुनाव के जीत की बधाई देते हुए कहा कि वे डुमरी की जनता की उम्मीदों के अनुरूप क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी.

यशोदा देवी को मिले 83,164 मतों ने हम सभी का हौसला बढ़ाया है: Sudesh Mahto

आजसू पार्टी ने विकास, झारखंडी विचार, विषय और जनभावना को केंद्र में रखकर पूरी मेहनत और लगन से यह उपचुनाव लड़ा. इसके लिए एनडीए के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार. एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी को मिले 83,164 मतों ने हम सभी का हौसला बढ़ाया है. डुमरी से हमारा संपर्क और संबंध पुराना है.

हमने 70 पंचायतों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया: Sudesh Mahto

उपचुनाव में प्रचार के दौरान हमने 70 पंचायतों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया. इस‌ जुड़ाव और संबंध को और भी मजबूती देने का वादा रहा.

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button