रांची/नामकुम :- खिजरी विधायक Rajesh Kashyap के सौजन्य से नामकुम प्रखण्ड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सारजमडीह मैदान रामपुर में खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी मोहरनाथ महतो को सम्मानित किया https://t.co/rohYChD4lm #Jharkhand #breaking #news
— Johar Live (@joharliveonweb) September 5, 2023
खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस तरह की खेल का आयोजन किया जा रहा है: Rajesh Kashyap
मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी गठबंधन की हेमन्त सरकार खेल नीति बनाकर खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस तरह की खेल का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में नशा पान से दूर रहें ताकि आपकी भविष्य अच्छा रहे। इस तरह के खेल प्रतियोगिता करने का मकसद है कि खेल को बढ़ावा देकर युवाओं का शरीर स्वस्थ रखने की ख्याल से किया जा रहा है।
खेल को खेल की भावनाओं से खेलना है: Rajesh Kashyap
इस तरह की खेल प्रतियोगिता हर साल मेरे द्वारा आयोजित किया जाएगा। खेल को खेल की भावनाओं से खेलना है। आपको बता दें कि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए पुरे विधान सभा क्षेत्र में प्रखण्ड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज खिजरी विधान सभा क्षेत्र के नामकुम प्रखण्ड से किया गया। आज के टूर्नामेंट में कुल 26 टीम भाग लिया। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को विधायक राजेश कच्छप की ओर से जर्सी एवं फुटबॉल दिया जा रहा है।
चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को नगद राशि एवं शील्ड दिया जाएगा: Rajesh Kashyap
टूर्नामेंट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को नगद राशि एवं शील्ड दिया जाएगा। मौके पर नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, पूर्व मुखिया महादेव मुण्डा, पूर्व मुखिया विजय टोप्पो, पूर्व मुखिया गंगा लकड़ा, कल्याण लिण्डा, मंगल मुण्डा, माधो कच्छप, जयराम तिर्की, मदन टोप्पो, विजय मुण्डा, अलवर्ट तिग्गा, एतवा सांडिल, विजय तिर्की, खुदिया कच्छप, विनोद तिर्की, कुलदीप मिंज, महेश्वर महतो, जितेन्द्र महतो, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police