HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

देश के प्रति टाना भगतों का समर्पण बेहद प्रासंगिक, आदर्श और महत्वपूर्ण : Bandhu Tirkey

बेड़ो के खक्सीटोला के स्मारक स्थल और महादानी मैदान में राजकीय टाना भगत चौदहवा मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन

रांची : झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने कहा है कि देश के प्रति टाना भगतों का समर्पण बेहद प्रासंगिक, आदर्श और महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बताये रास्ते पर चलते हुए टाना भगतों ने हमेशा अहिंसा धर्म का पालन किया है और लातेहार में जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा के लिये भी उन्होंने लाख परेशानी होते हुए भी अहिंसा और सत्य के रास्ते का अतिक्रमण नहीं किया.

टाना भगतों के भोलेपन के कारण होनेवाले किसी भी अन्याय को बर्दास्त नहीं किया जायेगा: Bandhu Tirkey

बेड़ो के खक्सीटोला के स्मारक स्थल और महादानी मैदान में राजकीय टाना भगत चौदहवा मुक्ति दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में सफलतापूर्वक भाग लेनेवाले टाना भगतों पर उनके सीधे-सादे व्यवहार और भोलेपन के कारण होनेवाले किसी भी अन्याय को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं टाना भगतों के ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों के विकास के लिए दी गयी तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति ऐतिहासिक होने के साथ ही बहुत ही सराहनीय कदम है. श्री तिर्की ने कहा कि, स्वीकृत सभी योजनाएं केवल इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि वह झारखण्ड के महान स्वतंत्रता सेनानियों टाना भगतों के साथ जुड़ी है बल्कि आमजन के हित में भी यह बहुत आवश्यक है.

Bandhu Tirkey

स्मारक स्थल के मुख्य द्वार एवं परिसर के सौंदर्यीकरण की अनुमति प्रदान: Bandhu Tirkey

उन्होंने कहा कि सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 24 हज़ार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के मुख्य द्वार एवं परिसर के सौंदर्यीकरण की अनुमति प्रदान की गयी है. इसके अलावा टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के बाउंड्री वाल व स्टेज के निर्माण एवं कैंपस के उन्नयन के संदर्भ में 39 लाख 60 हज़ार छह सौ रूपये वाली योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है.

Bandhu Tirkey

इसके साथ ही टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के परिसर में कॉन्फ्रेंस हॉल एवं अतिथि गृह के निर्माण के लिये कुल एक करोड़ 76 लाख 53 हज़ार 9 सौ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

आज महात्मा गांधी के विचारों से टाना भगत समुदाय जिस प्रकार से गहराई से जुड़ा है: Bandhu Tirkey

इस अवसर पर बोलते हुए मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज महात्मा गांधी के विचारों से टाना भगत समुदाय जिस प्रकार से गहराई से जुड़ा है वह सभी के लिये आदर्श है. उन्होंने कहा कि टाना भगत समुदाय के युवाओं को अपनी व अपने समाज की समस्याओं को मुखरता और प्रमुखता से सामने लाना चाहिये. श्रीमती तिर्की ने कहा कि खक्सीटोला में टाना भगत स्मारक स्थल से सम्बंधित लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये की योजनाओं के कार्यान्वयन से पूरे क्षेत्र का विकास होगा और पर्यटक भी आकर्षित होंगे.

Bandhu Tirkey

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button