Dumri: Dumri Bypoll में अपनी हार सुनिश्चित देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन बौखलाहट में है,इसलिए सरकार के इशारे पर सांसद के कमरे की भी तलाशी हो रही। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधा।
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में निमियाघाट, डुमरी, उपरघाट एवं तेलो मण्डल की बैठक में शामिल हुआ । इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष भरत यादव जी,पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय जी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।@BJP4India @BJP4Jharkhand @yourBabulal @SudeshMahtoAJSU @CPChoudharyAJSU pic.twitter.com/4Eb4tSQA9Y
— Aditya Sahu (@AdityaPdSahu) August 26, 2023
Dumri Bypoll में प्रभारी के नाते वे डुमरी के त्रिशा होटल में ठहरे हैं
उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव में प्रभारी के नाते वे डुमरी के त्रिशा होटल में ठहरे हैं। आज देर शाम डुमरी थाना प्रभारी एवम एक मजिस्ट्रेट ने उनके कमरे की तलाशी ली लेकिन पुलिस को कुछ भी बरामद नही हुआ।
Dumri Bypoll: जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है
श्री साहू ने कहा कि राज्य के सत्ताधारी गठबंधन ने डुमरी उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है इसलिए भाजपा और एन डी ए कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर,केस दर्ज कर परेशान करना चाहती है। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है।
हेमंत सरकार को लोकतंत्र और जनता पर भरोसा नहीं है। इसलिए एक सांसद को उनके लोकतांत्रिक दायित्व को भी करने से सरकार रोकना चाहती है। हेमंत सरकार के साजिशों का भाजपा कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करने को तैयार है।
यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi