HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

XLRI- किसी प्रोडक्ट या कंपनी की सफलता में डेटा एनालिटिक्स की है अहम भूमिका : सयानदेब बनर्जी

Ranchi: XLRI में पीजीडीएम जीएम के विद्यार्थियों की ओर से फायरसाइड चैट 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें
मुख्य वक्ता के रूप में द मैथकंपनी के सीईओ सयानदेब बनर्जी उपस्थित थे.

XLRI: आज के दौर में डेटा की शक्ति से हर कोई अवगत है- सयानदेब बनर्जी

उन्होंने आज के प्रतिस्पर्धी दौर में डेटा एनालिटिक्स के महत्वों से सभी को अवगत कराया. मुख्य रूप से डेटा मेकिंग, डेटा के आधार पर निर्णय लेने व इनोवेशन से संबंधित विषयों पर अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा. इससे पूर्व एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर कनगराज ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर श्री बनर्जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में डेटा की शक्ति से हर कोई अवगत है.

XLRI

XLRI: कई बार डेटा लीक की बातें भी सामने आती है, यह गलत है- सयानदेब बनर्जी

बड़ी से बड़ी कंपनियां निवेश करने से लेकर अपने प्रोडक्ट को तैयार कर उसकी मार्केटिंग में भी डेटा का ही इस्तेमाल करती है. आज के दौर में विभिन्न एजेंसियों द्वारा डेटा का इस्तेमाल कर किये जाने वाले सर्वे पर भी अपनी बातों को रखा. उन्होंने डेटा के एथिकल इस्तेमाल पर भी बल दिया. कहा कि कई बार डेटा लीक की बातें भी सामने आती है, यह गलत है. किसी भी हाल में अनैतिक तौर पर डेटा का इस्तेमाल नहीं करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने द मैथ कंपनी के बेसिक्स से जुड़ी बातें भी सभी के बीच रखी.

इस दौरान सौविक रॉय ने श्री बनर्जी को स्मृति चिन्ह देकर जहां उन्हें सम्मानित किया वहीं, एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम जीएम बैच के एक छात्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

 

 

 

 

यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button