Ranchi: Dipika Pandey Singh: महागामा की जनता को सांसद निशीकांत दूबे द्वारा किए वादा पर भरोसा था। लेकिन वह टूट गया। यह महागामा के साथ भेदभाव ही तो है जो पिछले 14 वर्ष से आपके सांसद रहते किया जा रहा है।
निशिकांत जी द्वारा निर्मित इतनी सुंदर इत्र की फैक्ट्री देख कर मन प्रसन्न हो गया।
गोड्डा के हजारों युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर दिलाने के लिए धन्यवाद निशिकांत जी।
समस्त झारखण्डवासी एवं गोड्डावासी भी देखें।@nishikant_dubey @BJP4Jharkhand @INCJharkhand pic.twitter.com/CKEC7yOo6m— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) August 21, 2023
इत्र फैक्ट्री की खुशबू कहां गई: Dipika Pandey Singh
विधायक ने बताया कि एमएसएमई के तहत रोजगार सृजन के वादे के साथ निशीकांत दूबे ने जिस इत्र फैक्ट्री की आधारशिला रखी थी। उसकी जड़ें खोखली हैं। गोड्डा के युवाओं को रोजगार का अवसर दिलाने का उन्होंने दीवा स्वप्न दिखाया। कम से कम इस फैक्ट्री को शुरू कराने का प्रयास किया होता, तो आज यहां के युवा स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो पाते।
किए वादों को पूरा करने का हो रहा कार्य: Dipika Pandey Singh
विधायक ने कहा कि मैं अपने पहले कार्यकाल में ही लोगों को लिए वादों को पूरा करने का अनवरत प्रयास कर रही हूं। लेकिन सांसद निशीकांत दूबे सभी असफता का ठीकरा विधायक में फोड़ देते हैं। यह उचित नहीं। उन्हें अपनी असफलता स्वीकार करनी चाहिए। जरूरत पड़ी तो उनकी असफलताओं को ब्योरा महागामा की जनता के समक्ष रखने में समय नहीं लगेगा। वैसे यहां लोग उनके कार्य 14 वर्ष से देख रहे हैं, जनमानस हकीकत से वाकिफ है।
यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi