HeadlinesJharkhand

झारखंड : नगर विकास सचिव को ST कमीशन की नोटिस, 7 दिनों में जवाब; जानें क्या है मामला

शुक्रवार को उत्पन्न हुई इस समस्या के चलते दिनभर लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। भीषण गर्मी के बीच पानी की जरूरत पूरा करने के लिए लोग जार, बाल्टी लेकर भटकते रहे। बिजली भी आंख मिचौली खेल रही है।

झारखंड की राजधानी के बड़े इलाके में रहने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को बूटी जलागार से टाउन लाइन को जलापूर्ति नहीं होने के चलते नल से जल नहीं मिला। शुक्रवार को उत्पन्न हुई इस समस्या के चलते दिनभर लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। भीषण गर्मी के बीच पानी की जरूरत पूरा करने के लिए लोग जार, बाल्टी लेकर भटकते रहे। हालांकि जलापूर्ति सिस्टम पिछले एक सप्ताह से बिजली की आंखमिचौनी के चलते भी प्रभावित है।

बूटी सम्प में पानी जमा नहीं होने से बूटी रोड, खेलगांव, टाटीसिलवे, नामकुम, एमईएस, कोकर, लालपुर, थड़पखना, कांटाटोली, बहुबाजार, करबला चौक, पुरुलिया रोड, चुटिया, रांची रेलवे स्टेशन रोड, कडरू, मेन रोड इलाके व पत्थलकुदवा की बड़ी आबादी को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी।

मेसरा के पास मुख्य पाइपलाइन में रिसाव

रुक्का जलशोधन से बूटी जलागार तक बिछी 4 मुख्य पाइप लाइन में से एक में शुक्रवार सुबह 7 बजे मेसरा के पास बड़ा रिसाव हो गया। 33 इंच मोटी पाइपलाइन में लगे एयर वॉल्ब के लीक होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। सुबह में लीकेजस्थल पर स्थिति यह थी कि आसपास रहने वाले कई लोग फव्वारे में नहाने का आनंद लेते रहे। कई तो अपने वाहन तक धोने के लिए वहां पहुंच गए।

रातू रोड व जिला स्कूल जलमीनार से जलापूर्ति

रातू रोड पाइपलाइन से मोरहाबादी, करमटोली, रातू रोड में पंडरा और ईटकी रोड, हरमू रोड में पुरानी रांची तक नल से जरूरत भर पानी मिला। जिला स्कूल जलमीनार से हिंदपीढ़ी, अपर बाजार आदि जगह रात में पानी मिला।

बूटी जलागार तक नहीं पहुंचा समय से पानी

सूचना पर रुक्का जलापूर्ति प्रमंडल के प्रभारी ईई राधेश्याम रवि पहुंचे। कर्मियों को लीक को ठीक करने में 4 बज गए। जलागार में सम्प के पानी से नहीं भरने की वजह से टाउन लाइन से संबंधित इलाके में जलापूर्ति नहीं हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button