Ranchi: 14 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान का बंटवारा के समय जिस प्रकार से एक त्रासदी के रूप में लाखों लोग मारे गए उनके परिवारों की याद में पूरे देश में और पूरे झारखंड के सभी जिलों में कई प्रकार के कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के तरफ से की जा रही है ।
Ranchi News: जिसके मुख्य बिंदु है :
1 जिनके परिवार के साथ यह त्रासदी हुई है उनको सम्मानित करना एवं उस त्रासदी संबंधित एक फोटो प्रदर्शनी करना ।
2 बंटवारे संबंधित जो भी त्रासदी हुई है उस पर एक संगोष्ठी करना ।
3 14 अगस्त को सभी जिलों में मौन जुलूस का आयोजन एवं मृत आत्मा के शांति के लिए कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि अर्पित करना ।
आपको सूचित करना यह भी है कि रांची महानगर में 13 अगस्त को राधा कृष्ण मंदिर मेट्रो गली में एक संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ।
जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम मुख्यमंत्री एवं भाजपा के अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी , विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन महामंत्री , झारखंड श्री कर्मवीर सिंह जी एवं साथ में स्थानीय सांसद , विधायक, राज सभा सांसद , महापौर उपमहापौर, पार्षद समेत अनेक समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय आमजन शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के झारखंड संयोजक गुरविंदर सिंह सेठी जी दक्षिणी छोटा नागपुर के प्रभारी दीनदयाल बरनवाल जी रांची के संयोजक अश्विनी शखूजा जी के साथ कई गण्यमान्य लोग रहेंगे जिसमें जिला अध्यक्ष क गुप्ता जी कुणाल अजमानी जी हरविंदर सिंह बेदी जी नंदकिशोर अरोड़ा के साथ हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।
14 अगस्त को सैनिक मार्केट से मुख्य मार्ग होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक मौन जुलूस का आयोजन भी किया जाएगा ।
यह भी पढ़े: जब मणिपुर जल रहा है तो पीएम मोदी चुटकुले सुना रहे हैं: Rahul Gandhi