HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Bandhu Tirkey ने की डी. के. शिवकुमार से मुलाकात, बोले जल्द झारखण्ड आऊँगा

Ranchi: Bandhu Tirkey: झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने आज बेंगलुरु में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार से उनके आवास पर मुलाकात की.

Bandhu Tirkey ने श्री शिवकुमार को झारखण्ड का अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया

श्री तिर्की ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महत्वपूर्ण जीत के लिये बधाई देते हुए श्री शिवकुमार से कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की स्पष्ट विजय का दूरगामी प्रभाव राष्ट्रीय राजनीति पर पड़ेगा और इससे देश की धर्मनिरपेक्ष शक्तियाँ मजबूत होगी.

Bandhu Tirkey

कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे: Bandhu Tirkey

इस अवसर पर बातचीत के दौरान श्री शिवकुमार ने कहा कि वे जल्द ही झारखण्ड आयेंगे और वहां माँ देवड़ी के दर्शन करने के साथ ही झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे. साथ ही उन्हें विश्वास है कि वे झारखण्ड के लोगों से प्रेरित भी होंगे.

श्री शिवकुमार ने कहा कि झारखण्ड उनके बेहद पसंदीदा प्रदेशों में से एक है और वहाँ के विषय में उन्होंने बहुत कुछ सुन रखा है विशेष रूप से झारखण्ड के सीधे-साधे लोगों के शांत-सरल स्वभाव को आदर्श बताते हुए उन्होंने उनकी कर्मठता की सराहना की.

 

 

यह भी पढ़े: Tech Mahindra ने 8,000 कर्मचारियों को AI Skill सिखाया: जानने योग्य 5 बातें

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button