Ranchi: Jharkhand: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास कर देश भर में पहले चरण में कुल 508 रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की सौगात दी है।
The programmes to lay the foundation stones for Amrit Bharat Railway Stations were held across India. Grateful to those who took part in these programmes. These stations are all set to enhance our infrastructural capacities. #AmritBharatStations pic.twitter.com/az6ecMuM8N
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2023
Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है
इसी क्रम में झारखंड प्रदेश के 15 जिला अन्तर्गत 20 रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास किया गया। इस संबंध में राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के प्रदेश कोर्डिनेटर राकेश प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। केन्द्र सरकार न सिर्फ आधारभूत संरचनाओं के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं का विकास कर रही है, बल्कि उच्च कोटि की संरचना को भी जमीन पर उतारा जा रहा है।
Jharkhand के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता न सिर्फ बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने तक सीमित है बल्कि लोगों को विश्व स्तरीय रेल सुविधा उपलब्ध कराना भी है। झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। इसके लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का राज्य की जनता की तरफ से आभार है, अभिनंदन है।
Jharkhand: कौन कौन मौजूद थे
Jharkhand प्रदेश में इस शिलान्यास कार्यक्रम में रांची महानगर अन्तर्गत हटिया स्टेशन में राज्यपाल श्री सी0पी0 राधाकृष्णन, वरीय भाजपा नेता पद्मभूषण श्री कड़िया मुण्डा, मंत्री श्री चम्पई सोरेन, रांची सांसद श्री संजय सेठ, सांसद, राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश, पद्मश्री श्री मुकुन्द नायक, पद्मश्री श्रीमती दीपिका कुमारी एवं कार्यक्रम के प्रदेश कोर्डिनेटर श्री राकेश प्रसाद, रांची ग्रामीण के पिस्का स्टेशन में हटिया विधायक श्री नवीन जयसवाल, पलामू जिला अन्तर्गत डाल्टेनगंज स्टेशन में सांसद श्री विष्णु दयाल राम,
विधायक डॉ. कुशवाहा शिवपूजन मेहता एवं विधायक श्रीमती पुष्पा देवी, गढ़वा रोड स्टेशन में विधायक श्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, गढ़वा जिला अन्तर्गत नगरउटांरी स्टेशन में श्री शारदा महेश प्रताप देव, गढ़वा टाउन स्टेशन में श्री ओम प्रकाश केशरी एवं श्री जवाहर पासवान, लातेहार स्टेशन में सांसद श्री सुनील सिंह, विधायक श्री बैजनाथ राम एवं श्री राजधानी यादव, रामगढ जिला अन्तर्गत बड़काकाना स्टेशन में संासद श्री जयन्त सिन्हा, सांसद, कोडरमा स्टेशन में विधायक डॉ. नीरा यादव एवं विधायक श्री अमित यादव,
गिरिडीह जिला अन्तर्गत पारसनाथ स्टेशन राज्यसभा सांसद श्री समीर उरॉव, राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू एवं पूर्व सांसद श्री रविन्द्र पांडेय, हजारीबाग रोड में सांसद सह मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद श्री रवीन्द्र कुमार राय, धनबाद महानगर के कतरासगढ़ स्टेशन में विधायक श्री दुल्लु महतो, धनबाद ग्रामीण के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (गोमो) सटेशन में श्री विक्रम पांडेय, धनबाद ग्रामीण के कुमारधुबी में विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता, विधायक,
बोकारो जिला के बोकारो स्टील सिटी स्टेशन में संासद श्री पी. एन. सिंह एवं विधायक श्री बिरंची नारायण, चन्द्रपुरा में सांसद श्री चंद्र प्रकाश चैधरी एवं पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो बाटुल, साहेबगंज स्टेशन में विधायक श्री अनंत ओझा, पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला स्टेशन में सांसद श्री विद्युत वरण महतो एवं पूर्व विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में पूर्व विधायक श्री गुरूचरण नायक, सराकेला-खरसावां के राज खरसावां में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा,
विधायक दशरथ गगरई एवं पूर्व विधायक बड़कुंवर गगरई कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान सभी 20 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 41900 लोगों की भागीदारी रही।