HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया: Rakesh Prasad

रेलवे की आधारभूत संरचना के लिए 20 स्टेशनों का चयन किए जाने पर आभार प्रकट किया

Ranchi: BJP के वरिष्ठ नेता एवं राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, झारखंड के पूर्व उपाध्यक्ष Rakesh Prasad ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति झारखंड में रेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं आधारभूत संरचना के उन्नयन हेतु 20 स्टेशनों का चयन किए जाने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार न सिर्फ आधारभूत संरचनाओं के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं का विकास कर रही है, बल्कि उच्च कोटि की विश्व स्तरीय संरचना धरातल पर उतारा जा रहा है।

स्टेशनों के आधारभूत संरचना का उन्नयन किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है: Rakesh Prasad

Rakesh Prasad ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता न सिर्फ बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने तक ही सीमित है बल्कि लोगों को विश्व स्तरीय रेल सुविधा उपलब्ध कराना भी है इस दिशा में केन्द्र सरकार ने पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 506 रेलवे स्टेशनों के आधारभूत संरचना का उन्नयन किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है।

आने वाले दिनों में 886.70 करोड़ रुपये की राशि खर्च.. : Rakesh Prasad

झारखंड राज्य के 20 रेलवे स्टेशन का चयन कर केन्द्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में 886.70 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर झारखंड के स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास राज्यवासियों के लिए हर्ष का विषय है।

उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड में हटिया स्टेशन के उन्नयन हेतु सर्वाधिक 355 करोड़ की राशि खर्च की जानी है। आने वाले दिनों में केन्द्र सरकार की मंशा है कि हटिया स्टेशन में भी वे सारी सुविधायें उपलब्ध हो जो देश के बड़े स्टेशनों में उपलब्ध है । इतनी राशि खर्च होने के बाद एक विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन तैयार होगा, जो पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय होगा ।

किस किस स्टेशन में कितने खर्च होंगे

Rakesh Prasad ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो स्टील सिटी में 33.5 करोड़, बड़काकाना रेलवे स्टेशन में 32.6 करोड़, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस – गोमो जंक्शन में 32.4 करोड़, घाटशिला स्टेशन में 31 करोड़, पारसनाथ स्टेशन में 30.4 करोड़, कोडरमा स्टेशन में 30.3 करोड़, राजखरसावां स्टेशन में 30 करोड़, डाल्टनगंज स्टेशन में 29.2 करोड़, साहिबगंज स्टेशन में 29 करोड़, हजारीबाग रोड स्टेशन में 28.1 करोड़, मनोहरपुर स्टेशन में 27 करोड़, पिस्का स्टेशन में 27 करोड़, कतरासगढ़ स्टेशन में 26.9 करोड़,

चन्द्रपुरा स्टेशन में 26.5 करोड़, नगरऊंटारी स्टेशन में 26.3 करोड़, गढ़वा टाउन स्टेशन में 25.5 करोड़, लातेहार स्टेशन में 24.5 करोड़, गढ़वा रोड स्टेशन में 24.5 एवं कुमारडुबी रेलवे स्टेशन के लिए 17 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गई है।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है: Rakesh Prasad

श्री राकेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड के रेलवे स्टेशन उच्च स्तरीय सुविधा से लैस होंगे। आगामी 6 अगस्त, 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सभी स्टेशनों पर उन्नयन कार्य का ऑनलाईन शिलान्यास करेंगे। लोगों से अपील है कि अपने निकटस्थ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हों । उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के CM ने देश के 1st Hydrogen Fuel से संबंधित उद्योग को मंजूरी दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button