रांची: Rajesh Thakur: राहुल गांधी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मानहानि मामले पर दिए गए फैसले के बाद झारखंड प्रदेश कंाग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन, रांची से अलबर्ट एक्का चौक तक विजयी जुलूस निकाला गया।
सत्य की जीत!
राहुल गांधी जिंदाबाद!!
आज श्री @RahulGandhi जी के मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिये गये आदेश व उनके संसद सदस्यता की पुनः बहाल करने के फैसले के बाद पूरे झारखण्ड में कांग्रेसजन जश्न में है, प्रदेश अध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC जी के नेतृत्व में… pic.twitter.com/2z6mVo2FmF
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) August 4, 2023
हमें न्याय प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास है: Rajesh Thakur
विजयी जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कंाग्रेस के नेता व कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिये विजयी जुलूस में शिरकत किया। जुलूस में शामिल लोगों ने आमजनता को लड्डू खिलाकर खुशी मनाया। विजय जुलूस के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सत्य और न्याय का पुष्टि करने वाला है। भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद हम न हार मानने, न झुकने, न दबने वाले हैं। हमें न्याय प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास है।
राहुल गांधी के खिलाफ साजिश नाकामयाब रही: Rajesh Thakur
उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उससे यह साफ प्रतीत होता है सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं। आज का दिन खुशी का दिन है। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश नाकामयाब रही।
विजय जुलूस में शामिल होने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अनादि ब्रह्म, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, केशव महतो कमलेश, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, रवीन्द्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, जयशंकर पाठक, मदन मोहन शर्मा, मदन महतो, सुरेश बैठा, डॉ एम तौसीफ, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, अमरेन्द्र सिंह, शमशेर आलम, डॉ कुमार राजा, डॉ राकेश किरण महतो, नेली नाथन, गुंजन सिंह, सुन्दरी तिर्की, फुलजेंसिया बिलुंग, जगदीश साहु, निरंजन पासवान, प्रभात कुमार, केदार पासवान, पप्पु अजहर, शकील अख्तर अंसारी,
छोटू सिंह, अजय सिंह, अख्तर अली जगरनाथ साहु, प्रेम कुमार, नंदलाल शर्मा, गुलाम रब्बानी, अर्चना मिर्धा, गौरव सिंह, अमन आदिल, आदि सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल थे।