Ranchi: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता Pratul Shah Deo ने आज राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए पूरी विधि व्यवस्था को ध्वस्त बताया।प्रतुल ने कहा की ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों का वर्चस्व फिर से स्थापित हो रहा है।
हेमंत सरकार में औसतन प्रतिदिन 10 हत्या+ रेप के मामले।
Shocking
Total (Out)Law And (Dis)Order situation in #JharkhandOn @NewsStateBihar #debate@CPRGuv @HMOIndia@yourBabulal @dprakashbjp@dasraghubar @LKBajpaiBJP @BJPNagendraJi @bjpkarmveer @anil_baluni @amitmalviya… pic.twitter.com/lofKtRSyrx
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) July 28, 2023
प्रतिदिन ऐसी 14 वारदातें इस राज्य में हो रही हैं: Pratul Shah Deo
शहरी इलाकों में माफिया गिरोह तांडव मचा रहे हैं।बीच में जनता पिस रही है और सरकार कुंभकरण की नींद में सोई है। प्रतुल ने कहा कि एनसीआरबी के डाटा के अनुसार जनवरी 2020 से फरवरी 2023 तक के 38 महीनों में 5225 बेटियों की इज्जत लूटी गई और 5771 लोगों की हत्या कर दी गई और 5007 अपहरण की घटनाएं हुई।प्रतुल ने कहा की अगर हत्या, रेप और अपहरण की घटनाओं को जोड़कर देखें तो प्रतिदिन ऐसी 14 वारदातें इस राज्य में हो रही हैं।
इस भयावह स्थिति के लिए जवाबदेही पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री की बनती है: Pratul Shah Deo
प्रतुल ने कहा की इस शासनकाल में बेटियां जिंदा जलाई गई, बेटियां फांसी पर लटकाई गई, शहीद के वंशजों की हत्या हुई,नेताओं को टारगेट किया गया।लेकिन मुख्यमंत्री रस्म अदायगी के नाम पर सिर्फ बैठक करते रहे। कभी पुलिस कांस्टेबल को देखकर भागने वाले अपराधी अब पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला रहे हैं।निजी कंपनी के अधिकारी बुलेट प्रूफ वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं।प्रतुल ने कहा की मुख्यमंत्री गृह मंत्री भी हैं।इस भयावह स्थिति के लिए जवाबदेही पूर्ण रूप से उनकी बनती है।
प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार का स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाने का रिकॉर्ड भी बेहद शर्मसार करने वाला है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अविलंब विधि व्यवस्था को दुरुस्त करें वरना एक और बड़ा आंदोलन झेलने को तैयार रहें।