Ranchi: JHAROTEF: राज्य में पुरानी पेंशन योजना के बहाल होने के बाद पुरानी पेंशन का विकल्प का चयन करने वाले कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने की प्रक्रिया तथा दिशा निर्देश संबंधित प्रस्ताव मंगलवार के कैबिनेट में पारित हुआ है।
पुरानी पेंशन के दिशा निर्देश का प्रस्ताव पारित होने पर JHAROTEF के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री एवं श्रम मंत्री का जताया आभार https://t.co/IKltHk9Fsw@JharkhandCMO @jharotef @NmopsInd
— HPBL NEWS (@HpblNews) July 28, 2023
प्रस्ताव के पारित होने से अब ओल्ड पेंशन का विकल्प का चयन करने वाले कर्मचारी सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
JHAROTEF: किन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा?
साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के उपरांत तथा इससे पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी एवं अधिकारी पेंशन का आवेदन कर सकेंगे।
विदित हो कि हेमन्त सोरेन सरकार के द्वारा 1 सितंबर 2022 से राज्य में नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल की गई है परंतु पेंशन प्राप्त करने का आवेदन संबंधी दिशा निर्देश नहीं होने के कारण कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया था अब इन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
पेंशन अदायगी आदेश संबंधी दिशानिर्देश 25 जुलाई, 2023 को पारित होने पर झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन (JHAROTEF ) के बैनर तले राज्य के सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारी युवाओं ने ढोल नगाड़ों के साथ इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आभार प्रकट किया था।
साथ ही महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, माननीय श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, श्री अजय कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव, श्री अनिरुद्ध प्रसाद सिन्हा से शिष्टाचार भेंट कर पुष्प कुछ एवं शॉल प्रदान कर उनका आभार प्रकट किया गया।
JHAROTEF: वर्तमान सरकार एवं संबंधित पदाधिकारियों के प्रति सभी सरकारी कर्मी कृतज्ञ हैं
JHAROTEF के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने कहा कि “वर्तमान सरकार एवं संबंधित पदाधिकारियों के प्रति सभी सरकारी कर्मी कृतज्ञ हैं। आशा है की कर्मचारी, अधिकारी और सरकार के बीच का यह समन्वय आगे भी बना रहेगा और हम सभी सरकारी कर्मी झारखण्ड की जनता के कल्याणार्थ एवं अपने राज्य के विकास में अपने दायित्व हेतु सदा तत्पर रहेंगे।”
प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री नितिन कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार, प्रांतीय संयुक्त महासचिव श्री लोकेश कुमार, प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉक्टर शिवानंद कांशी, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी श्री उपेंद्र सिंह एवं श्री सुनील कुमार खलखो, संगठन सचिव श्री सुनील नायक जिला संयोजक मोहम्मद क्यामुद्दीन खान, समन्वयक श्री मिथिलेश सहाय, जिला कोषाध्यक्ष श्री तपेश्वर महतो सहित कई प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे।