New Delhi: लोकसभा चुनाव से पूर्व ही राजनीतिक गलियारों में चुनावी Electoral Bond को लेकर काफी चर्चा चल रही है. एसबीआई ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट को प्रकाशित किया है.
Electoral Bonds: सिर्फ 1000 रुपये का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाले 8 लोग कौन हैं? देखें लिस्ट और जानें पूरी डिटेलhttps://t.co/qK8DqGf1mE#ElectoralBondsCase
— Jansatta (@Jansatta) March 16, 2024
Electoral Bond: भाजपा को 2019 से कुल दान का 50% से ज्यादा मिला
इस लिस्ट को देखकर विपक्ष की परियां भारतीय जनता पार्टी पर हमला कर रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए इलेक्टरल बॉन्ड की डिटेल्स में बताया गया है कि भाजपा को 2019 से कुल दान का 50% से ज्यादा मिला है. वही लोगों की नजर उन सभी बड़े दानदाताओं पर है जिन्होंने राजनीतिक दलों को करोड़ की राशि दी है.
वही दानदाताओं की इस सूची में 132 एंट्री ऐसी है जिन्होंने राजनीतिक दलों को हजार रुपए चांदी के रूप में दिया है. 132 में से 8 ऐसे लोग हैं जिन्होंने खुद से अलग-अलग पार्टियों को हजार हजार रुपए का चंदा दिया है.
Electoral Bond: आईटीसी कंपनी ने प्रत्येक को हजार रुपए कुल 15 दान दिए हैं
जानकारी के मुताबिक कुछ बड़ी कंपनियां भी इन दानदाताओं की सूची में सम्मिलित है जिन्होंने सिर्फ ₹1000 के चुनावी बॉन्ड खरीदे हैं. आईटीसी कंपनी ने प्रत्येक को हजार रुपए कुल 15 दान दिए हैं. यह राजनीतिक दलों को दिए गए कंपनी की तरफ से कई अन्य बड़े योगदानों के अलावा है. हजार रुपए के बॉन्ड दानदाताओं की लिस्ट में कई लोग सम्मिलित है. इस लिस्ट में आठ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने सिर्फ 1000 रूपए का दान दिया है.
Electoral Bond: इन 8 लोगों ने दिए राजनीतिक दलों को हजार रुपए का दान
- एन राममूर्ति
- अरविंद एस
- कुणाल गुप्ता
- अंकुर सिंघल
- पूनम अग्रवाल
- पवन अग्रवाल
- दामिनी नाथ
- समीर भाटिया