Ranchi: झारखंड राज्य वन सेवा के आठ पदाधिकारियों को भारतीय वन सेवा के लिये UPSC ने मुहर लगा दी है।
jharkhand-government-झारखंड राज्य वन सेवा के आठ पदाधिकारी होंगे भारतीय वन सेवा में प्रोन्नत, यूपीएससी ने लगाई मुहर https://t.co/NXqmov7lFk
— Sharp Bharat (@sharp_bharat) November 24, 2022
UPSC News: भारतीय वन सेवा में प्रोन्नत करने की सिफारिश कर दी है
दिल्ली में यूपीएससी की बैठक में राज्य वन सेवा के श्री सुनील कुमार, श्री एसपी सिंह, श्री ओमप्रकाश, श्री शशि कुमार, श्री अरविंद कुमार गुप्ता, श्री शिव कुमार प्रसाद, श्री अजय कुमार और श्री तारकनाथ के नामों पर मुहर लगाकर भारतीय वन सेवा में प्रोन्नत करने की सिफारिश कर दी है।
बैठक में यूपीएससी के दो सदस्यों सहित राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन श्री एल ख्यांगते व प्रधान वन्य संरक्षक श्री संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे।
यह भी पढे: 27% ओबीसी, 28% एसटी, 12% एससी आरक्षण झारखंड विधानसभा में पारित