Ranchi: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।
Jharkhand Lok Sabha Election: झारखंड में 63 फीसदी मतदान pic.twitter.com/UuyQ4prG11
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) May 20, 2024
इस चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटें – चतरा, हजारीबाग और कोडरमा – पर भी वोटिंग हुई। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की भीड़ अधिक रही। झारखंड में शाम 5 बजे तक अनुमानित 61.90 फीसदी मतदान हुआ, जबकि देशभर में यह आंकड़ा 56.68 फीसदी के आसपास रहा।
बंगाल में सबसे ज्यादा 73.00 फीसदी मतदान हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में 55.80 फीसदी और लद्दाख में 67.15 फीसदी वोट पड़े। देर रात तक आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में एक-दो प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।
चतरा लोकसभा – 60.26 फीसदी
चतरा – 60.01फीसदी
लातेहार – 60.62फीसदी
मणिका – 55.84फीसदी
पांकी – 60.04फीसदी
सिमरिया – 63.50फीसदी
कोडरमा लोकसभा – 61.60फीसदी
बगोदर – 63.55फीसदी
बरकट्ठा – 60.39फीसदी
धनवार – 60.51फीसदी
गांडेय – 66.45फीसदी
जमुआ – 58.57फीसदी
कोडरमा – 60.72फीसदी
हजारीबाग लोकसभा – 63.66फीसदी
बरही – 61.45फीसदी
बड़कागांव– 66.25फीसदी
हजारीबाग– 61.58फीसदी
मांडू – 61.23फीसदी
रामगढ़ – 68.37फीसदी
यह भी पढ़े: Swati Maliwal विवाद: बिभव कुमार ने ‘मारपीट’ मामले में AAP सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई