बाघमारा: Jharkhand Police : हादसा शनिवार सुबह करीब तीन बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में हुआ, जब नौ लोगों को लेकर जा रही गाड़ी एक शादी समारोह से लौट रही थी.
#WATCH | Jharkhand: 5 people died after their car collided with a tree in Baghmara, Giridih. The injured have been admitted to hospital. They were returning after attending a wedding function: Kamlesh Paswan, station in-charge, Mufassil police station, Giridih pic.twitter.com/pBLLnin0jR
— ANI (@ANI) November 18, 2023
Jharkhand Police: नौ लोगों को लेकर जा रही गाड़ी एक शादी समारोह से लौट रही थी
पुलिस ने कहा कि शनिवार को झारखंड के गिरिडीह जिले में एक एसयूवी के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों सहित तीन अन्य घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह करीब तीन बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में हुआ, जब नौ लोगों को लेकर जा रही गाड़ी एक शादी समारोह से लौट रही थी।
Jharkhand Police: पांच लोगों की मौके पर ही मौत
मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने पीटीआई-भाषा को बताया, “पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।” जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।” उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
उनकी पहचान सगीर अंसारी (31), मोहम्मद यूसुफ मियां (72), इम्तियाज अंसारी (47), सुभान अंसारी (31), याकूब अंसारी (62) और आफताब अंसारी (35) के रूप में हुई।
ड्राइवर को शायद झपकी आ गई होगी: Jharkhand Police
गिरिडीह सदर उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनिल सिंह ने कहा कि कार सवार लोग बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव से लगभग 40 किलोमीटर दूर टिकोडीह में एक समारोह में शामिल होने आए थे और घर लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने कहा, ”ड्राइवर को शायद झपकी आ गई होगी।” आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़े: शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने की जरूरतरू Sudesh Mahto