रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी विधानसभा क्षेत्र के ROs एवं 140 से अधिक AROs के पहले चरण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रमाणन कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त से 31 अगस्त तक किया गया।
विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ROs तथा AROs के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों के अलावा झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, हरियाणा के NLMTs ने भी प्रशिक्षण दिया।@ECISVEEP pic.twitter.com/QpXtxwzxYg
— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) August 31, 2024
इस हेतु विभिन्न बैचों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभागार एवं जेसीईआरटी रातु में पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान भारत निर्वाचन आयोग, ओडिशा, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित झारखंड के राष्ट्रीय स्तर के मुख्य प्रशिक्षकों ने विभिन्न सत्रों में पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित विषयों का क्रमवार प्रशिक्षण दिया।
वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में निर्वाचन संबंधी अप्रत्याशित कुछ सामान्य गलतियों तथा उनके निराकरण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन संबंधी विषयों यथा उम्मीदवारों की योग्यता एवं अयोग्यता, चुनाव चिन्ह आबंटन, नामांकन संबंधित निर्देश, आपराधिक पूर्ववृत्त, ई रोल, वल्नरेबलिटी मैपिंग, ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, व्यय प्रबंधन, स्वीप, पोलिंग पार्टी का व्यवस्थापन, पोस्टल बैलट, पेड न्यूज, एमसीएमसी, मतगणना आदि विषयों पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिए गए।
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के वरीय प्रधान सचिव श्री एनएन बूटोलिया, सचिव श्री विनोद कुमार, अवर सचिव श्री राकेश कुमार सैनी, हरियाणा के एनएलएमटी श्री पंकज सेतिया, छत्तीसगढ़ के एनएलएमटी श्री केआरआर सिंह, श्री सुनील कुमार शर्मा, श्री प्रणव सिंह, ओडिशा के एनएलएमटी श्री देवी प्रसाद मोहंती, मध्य प्रदेश के एनएलएमटी श्री पी एन सनेसर, बिहार के एनएलएमटी श्री यशलोक रंजन वहीं झारखंड के एनएलएमटी श्री राजेश वर्मा, श्रीमती गीता चौबे, श्री देव दास दत्ता, श्री एस एन जमील, श्री सुनील कुमार ने अपने संबंधित विषयों पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा