HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Hemant Sarkar के तीन वर्ष: कुछ ऐसे फैसले जिसका विपक्ष के पास भी नहीं कोई काट!

Ranchi: हेमंत सोरेन (Hemant Sarkar)ने अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं। दिसंबर 2019 को महागठबंधन के जीत के पश्चात हेमंत सोरेन में सीएम पद की शपथ ली थी।

भले ही मुख्य विपक्षी दल बीजेपी इन 3 वर्षों को फ्लॉप बता रही है, साफ तौर पर कहीं जा सकती है कि हेमंत सोरेन की कई योजनाओं और फैसलों का राजनीतिक काट भाजपा के पास भी नहीं है।

Hemant Sarkar अपने 3 वर्षों के कार्यकाल पर इतरा रहे हैं

हेमंत सोरेन सरकार के कुछ ऐसे भी फैसले और योजनाएं हैं जिसे लेकर सत्ताधारी दल अपने 3 वर्षों के कार्यकाल पर इतरा रहे हैं। राजेश ठाकुर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओल्ड पेंशन को लेकर छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी ही नहीं, 1932 का खतियान, ओबीसी को 27% आरक्षण और सरना धर्म कोड का प्रस्ताव सदन में पारित कराने में हेमंत सोरेन सरकार ही सफल हो पाई है।

hemant sarkar

हर सरकार कुछ ना कुछ काम तो करती ही है

इस पर लंबी बहस हो सकती है कि हेमंत सोरेन सरकार ने क्या किया और क्या नहीं। किसी को सरकार की नाकाम या दिख रही है तो किसी को काम ही काम दिख रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक सीपी सिंह भी यही कहते हैं कि हर सरकार कुछ ना कुछ काम तो करती ही है। परंतु हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Sarkar) जिस कार्य को लेकर ढोल पीट रही है, उसकी राज खुल चुकी है। सीपी सिंह कहते हैं कि हेमंत सोरेन सरकार ने फैसला तो जरूर लिया है पर उसका कोई फायदा राज्य की जनता को मिलेगा नहीं।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Love Jihad: झारखंड की आदिवासी महिला को प्रेमी और उसके परिवार ने मार डाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button