Ranchi: नेशनल विधि एवम अनुसंधान विश्वविद्यालय(NLU), रांची में आज तीन दिनों से चल रहा एशियाई संसदीय वार्ता का आखरी दिन था। १४ टीमों को पराजित कर फाइनल शोडाउन एनएलयू ओडिशा बनाम बीआईटी मेसरा से हुआ।
@pratigya_trust tried to amplify the values of Indian Constitution to some vibrant young people studying at @bitmesra in Ranchi, Jharkhand#hardilmeinsamvidhan #75yearsofconstitution#samvidhandiwas2023 #constitutionday2023#samvidhandiwas #samvidhan pic.twitter.com/UrhlECKaPQ
— PRATIGYA (@pratigya_trust) November 28, 2023
NLU: बीआईटी मेसरा ने प्रथम स्थान लिया
कल्चरल प्रोग्राम के साथ इस तीन दिवस का अयोजन का समापन हुआ। प्रोग्राम की शुरुआत ४ दिसंबर को कुलपति डॉ अशोक पाटिल द्वारा हुआ। इस उत्सव में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचपीएनएलयू), बीआईटी मेसरा आदि से टीम आई थी। आखरी दिन के कार्यकम की शोभा माननीय अथिति श्री राजेश ठाकुर, स्टेट प्रेसिडेंट इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अपनी उपस्थिति से बढ़ाई और विजेता के तौर पर बीआईटी मेसरा ने प्रथम स्थान लिया।
NLU: संसद के प्रति मिनट के मोल को बताकर प्रतिभागियों के अंदर नई ऊर्जा का संचार किया
माननीय श्री राजेश ठाकुर जी ने नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ में आयोजित राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता(कुरुक्षेत्र) के समापन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों एवं विजेताओं का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने अपने निजी राजनीतिक अनुभवों से ऐसे वाद विवाद प्रतियोगिता के मह्त्व पर बहुत ही अच्छी तरह से प्रकाश डाला। उन्होंने संसद के प्रति मिनट के मोल को बताकर प्रतिभागियों के अंदर नई ऊर्जा का संचार किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रोफेसर डॉक्टर अशोक पाटिल, डॉ गुंजन का योगदान अमूल्य है एवं स्टूडेंट कन्वीनर संचित सिन्हा और लिटरेरी सोसायटी की सहभागिता बहुत ही सराहनीय है।
यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi